Geeta Sar : जो परमात्मा की पूजा करते हैं वे उनके साथ निवास करते हैं - hanuman bhajan
🎬 Watch Now: Feature Video
देवताओं को पूजने वाले देवताओं के बीच जन्म लेंगे. पितरों को पूजने वाले पितरों के पास जाते हैं. भूत-प्रेतों को पूजने वाले, उन्हीं के बीच जन्म लेते हैं और जो परमात्मा की पूजा करते हैं वे परमात्मा के साथ निवास करते हैं. यदि कोई प्रेम तथा भक्ति के साथ परमात्मा को पत्र, पुष्प, फल या जल प्रदान करता है, तो परमात्मा उसे स्वीकार करते हैं. मनुष्य जो कुछ करता है, जो कुछ खाता है, जो दान देता है और जो भी तपस्या करता है, उसे परमात्मा को समर्पित करते हुए करना चाहिए. परमात्मा न तो किसी से द्वेष करते हैं और न ही किसी के साथ पक्षपात. वो सब के लिए समभाव हैं. किन्तु जो भी भक्तिपूर्वक परमात्मा की सेवा करता है, वह उनका मित्र है, उन्हीं में स्थित रहता है और परमात्मा भी उसके मित्र हैं. जो लोग परमात्मा की शरण ग्रहण करते हैं, वे भले ही निम्न जन्मा स्त्री, व्यापारी तथा श्रमिक क्यों न हों, वे परमधाम को प्राप्त करते हैं. जो लोग अनन्य भाव से परमात्मा का ध्यान करते हैं, उनकी आवश्यकताएं परमात्मा पूरी करते हैं और जो कुछ उनके पास है, उसकी रक्षा भी करते हैं. Todays motivational quotes. Geeta Sar.Geeta Gyan .आज की प्रेरणा .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST