मध्य प्रदेश : केवलारी की ओर जा रही कार में लगी आग - जलकर हुई खाक
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश स्थित केवलारी विकासखंड में उगली से केवलारी की ओर जा रही एक कार धू-धू कर जल गई. कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार रविवार शाम शॉर्ट सर्किट के चलते एक कार में आग लग गई. वाहन में आग लगने से मार्ग के दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए. कार में लगी आग को बुझाने के लिए कार में रखी पानी की कुछ बोतलों से कार सवारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह आग के आगोश में समाहित हो गई और जलकर पूरी तरह खाक हो गई.