घर के बाहर सो रहा था पालतू कुत्ता, दबे पांव आए तेंदुए ने बनाया निवाला - पालतू कुत्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के नासिक में जंगली जानवरों का आतंक (wild animal terror in nashik) बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (video is increasingly viral on social media) हो रहा है, जिसे देख हो सकता है कि नासिक वाले रात को घरों से बाहर निकलना छोड़ दें. नासिक जिले के भुसे गांव में एक तेंदुए (leopard) ने घर के बाहर सो रहे पालतू कुत्ते को अपना शिकार (A leopard hunts a pet dog) बना लिया. तेंदुए के शिकार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रात के सन्नाटे में तेंदुआ दबे पांव घर के पास पहुंचते ही पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लेता है.