मां की ममता : गाय अपने बछड़े को पाने के लिए कई किलोमीटर लगाई दौड़ - मां और ममता
🎬 Watch Now: Feature Video
पशु हो या इंसान, मां सिर्फ मां होती है. वह जब अपने बच्चे से अलग होती है तो ऐसा प्रतित होता है माने उसके किसी ने प्राण हर लिए हो. यहां एक ऐसा ही वाक्या तेलंगाना राज्य में देखने को मिला. यहां दो लोग एक बाइक में सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे हैं. वहीं उनके पीछे एक गाय बदहवास दौड़ती चली आ रही है.
दरअसल बाइक सवार उस गाय के बछड़े को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. यह बात गाय को बेचैन कर देती है और वह उसके पीछे कई किलोमीटर तक दौड़ लगाती है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:15 PM IST