किसान बना कोरोना योद्धा, पूरे जिले को कर रहा सेनेटाइज - किसान बना कोरोना योद्धा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी को कम करने के लिए देश के कई हिस्सों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में गुजरात के खेड़ा जिले का एक किसान पूरे जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए सेनेटाइज कर रहे हैं. नडियाद तालुक के अरेरा गांव निवासी देवेंद्र भाई पटेल पेश से किसान हैं, लेकिन वह पूरे जिले को सेनेटाइज कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने किसी से भी सहायता राशि नहीं ली है.उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी प्रेरित होकर ऐसा कर रहे हैं. बता दें कि देवेंद्र प्रतिदिन पंप लेकर अपने घर से बाइक से निकल जाते हैं और प्रतिदिन 15 घंटे कार्य करते हैं. अब तक वह 5000 घरों को सेनेटाइज कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये खर्च किए हैं. ऐसा वह तबतक करेंगे जब तक खेड़ा जिला कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगा.