पंजाब: 66 फुटी रोड पर कार ओवरहीट होने के बाद हुई राख - white diamond
🎬 Watch Now: Feature Video
66 फुटी रोड पर व्हाइट डायमंड होटल के पास वीरवार रात करीब 9 बजे ओवरहीट होने से कार में आग लग गई. परमिंदर सिंह वासी अर्बन एस्टेट-2 ने कहा कि वह कार में जा रहा था तो रास्ते में ओवरहीट व इंजन चेक का साइन आया. इसके बाद धुआं निकलने लगा. उसने पास गैरेज देखा तो कार खड़ी कर ली. अभी मैकेनिक ने बोनट उठाया ही था कि आग लग गई. कार में करीब 45 लीटर तेल था. चौकी जालंधर हाइट्स के इंचार्ज विक्टर मसीह ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आकर आग बुझा दी, मगर कार पूरी तरह से जल गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST