74th Republic Day Celebration: तिरुनेलवेली नेल्लईअप्पार मंदिर में हाथी ने किया राष्ट्रीय ध्वज को सलाम, वीडियो - तिरुनेलवेली नेल्लईअप्पार मंदिर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 26, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

तिरुनेलवेली: देश में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. तमिलनाडु में हिंदू धार्मिक दान विभाग के तहत मंदिर प्रणाली के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. तदनुसार, 74वां गणतंत्र दिवस तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक तिरुनेलवेली नेल्लईअप्पार मंदिर में भव्य रूप से मनाया गया. मंदिर के सामने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह आयोजित किया गया.  

मंदिर की हाथी गांधीमती ने मंदिर गेट के सामने फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी अय्यर शिवमणि ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने राष्ट्रीय ध्वज की विशेष पूजा की और इसके बाद वहां मौजूद लोगों में मिठाई भी बांटी गई. वहीं दूसरी ओर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यहां गुरुवार को तिरंगा फहराया.

ध्वजारोहण के दौरान हेलीकॉप्टर से ध्वज पर पुष्प वर्षा की गई. शहर के मरीना बीच पर लेबर स्टैच्यू के पास आयोजित समारोह में सशस्त्र बलों, पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) सदस्यों ने मार्च किया. इसके अलावा एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.

पढ़ें: 74th Republic Day: तेलंगाना की राज्यपाल सुंदरराजन ने राजभवन पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सीएम के.सी. राव रहे नदारद

मुख्यमंत्री सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और फिर राज्यपाल का स्वागत किया. उन्होंने रक्षा और पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से उनका परिचय कराया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चेन्नई एग्मोर और डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशनों को भारतीय ध्वज के रंगों से रोशन किया गया. समारोह स्थल पर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में करीब 6,800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.