Watch : द्वारका में 37 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ रास रचाकर बनाया कीर्तिमान - 37 thousand Ahiranis make history
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 24, 2023, 10:07 PM IST
गुजरात की देवभूमि द्वारका में अहीर समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 37,000 अहिरानियों ने रास रचाकर (गरबा खेलकर) कीर्तिमान स्थापित किया है. तीर्थ द्वारका के प्रांगण में किए गए महारास के दृश्य देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. न केवल भारत बल्कि विदेशों में रहने वाले अहीर समुदाय के लोगों ने भी यहां आकर इस इस रास में भाग लिया. द्वारका के एसएससी मैदान में आयोजित इस महारास में पूरे भारत से अहिराणियां भाग लेने आईं. आयोजन 800 बीघे भूमि पर किया गया. इस मौके पर अहीर समाज के विभिन्न धड़े एक छतरी के नीचे एकजुट हुए. देशभर के करीब डेढ़ लाख अहीर समाज के लोग इसके साक्षी बने. भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि पर उनके यादव वंश की 37,000 अहिराणियों ने यह महारास भगवान द्वारकाधीश के चरणों में अर्पित किया. जैसा कि श्रीमद्भागवत ग्रंथ के रस पंचाध्याय में वर्णित है, व्रजभूमि के रसेसर रसराज भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य रस को कई ऋषियों ने अपनी हजारों वर्षों की तपस्या के माध्यम से देखा था. इस महारास में दो लाख से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.