घर में मिले 22 बेबी कोबरा, देखें वीडियो - baby cobras
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले मंगेश सायनके के घर में 22 नन्हे कोबरा मिले हैं. मंगेश कुछ दिनों से फैमिली फंक्शन के लिए घर से बाहर गए थे. जब वे घर लौटे तो उन्हें घर में एक सांप की खाल मिली. फिर घर के बिस्तर में एक सांप भी मिला गया. इसके उन्होंने सांप पकड़ने वाले को बुलाया जो सांप को पकड़कर ले गया. अगले दिन, उन्हें दो नन्हे सांप और मिले जिसके बाद उन्हें चिंता हुई कि घर पर और भी सांप हो सकते हैं. इसके बाद उन्होंने सांप ढूंढना शुरू किया. इस दौरान कुल 22 नन्हें सांप मिले.