bappi lahiri death : डॉ कुमार विश्वास ने कहा- बेबाक और प्रयोगधर्मी संगीत के दौर का अंत - डॉ कुमार विश्वास बप्पी लहरी
🎬 Watch Now: Feature Video
संगीतकार-गायक बप्पी लहरी के निधन (bappi lahiri death) पर कवि डॉ कुमार विश्वास (bappi lahiri death kumar vishwas reaction) ने कहा है कि लता मंगेशकर के निधन के दुख से देश उबरा भी नहीं था कि बप्पी दा के निधन की खबर दुखद है. डॉ कुमार विश्वास ने कहा, बप्पी दा एक-डेढ़ साल से बीमार थे, लेकिन ये उनके जाने की कोई उम्र नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रयोगधर्मी संगीतकार रहे, उन्होंने बेबाकी से प्रयोग किए. लगभग दो दशकों तक शादी या शुभ अवसर का उत्सव बप्पी लहरी के गानों के बिना पूरा नहीं होता था. बप्पी दा के 'उलाला-उलाला...' और 'तुम्हारा प्यार चाहिए...' जैसे गानों का जिक्र कर डॉ विश्वास ने कहा कि बप्पी दा ने राहुल देव बर्मन की परंपरा को आगे बढ़ाया जहां, पश्चिम और पूरब के फ्यूजन और लोक संगीत के वाद्य यंत्रों का कमाल का प्रयोग होता था. उन्होंने कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST