यूक्रेन में फंसी कायनात ने बताया खौफनाक मंजर, लगाई मदद की गुहार
🎬 Watch Now: Feature Video
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से वहां हालात खराब हैं. यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मची हुई है. लोग शहर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पनाह ले रहे हैं. यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीयों के फंसे हैं. हालांकि उनके लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और हर तरह से मदद की जा रही है. अमृतसर (पंजाब) के भी कई छात्र-छात्राएं वहां फंसे हैं. उनके बीच कैसा माहौल है इसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो कॉल के माध्यम से एक परिवार ने एमबीबीएस करने गई बेटी कायनात से बात की जिसने वहां के हालात बयां किए. कायनात ने बताया कि यहां के हालात बहुत ही अनिश्चित हैं. जैसा दूतावास से कहा जाएगा वैसा करेंगे. सुरक्षा को लेकर कायनात ने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ विदेशी छात्रों को भी सुरक्षित स्थान बता दिए गए हैं. उन्हें अलार्म का पैटर्न बता दिया गया है. कहा गया है कि जब तीन सायरन बजें तो ये खतरे का अलार्म है, अपने-अपने बंकर या बेसमेंट में चले जाएं. खाने-पीने को लेकर कहा गया है कि राशन और ड्राईफ्रूट स्टाक कर लें. स्टूडेंटस ने खाना-पानी स्टाक कर लिया है. कायनात ने भारत सरकार से अपील की है कि सभी स्टूडेंट को सुरक्षित निकाला जाए. वहीं, अन्य छात्र अंबुज सोनी और तरन सैनी ने भी परिवार को वहां के हालात बताने की कोशिश की. स्टूडेंट्स के परिजनों ने भी भारत सरकार से गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST