..जब शिवराज सिंह चौहान ने रोकी बारात और बारातियों से की वोट की अपील - Uttarakhand Assembly Election-2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) के लिए चुनावी प्रचार का अंतिम दौर में है. गुरुवार शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में डोर टू डोर कैंपेन (MP CM door-to-door campaign in Haridwar) किया. इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम चौहान के प्रचार के दौरान एक बारात निकल रही थी. सीएम चौहान ने अपना कैंपेन रोककर पहले अपना शॉल उतारकर दूल्हे को भेंट किया (CM Shivraj Singh Chauhan met a groom) और आशीर्वाद दिया. फिर दूल्हे एवं बारातियों से भाजपा को वोट देने की अपील (MP CM Chauhan appealed for vote) भी की. इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोगों में जैसे जोश भर गया था. लोगों ने 'शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST