ट्रांसजेंडरों ने सुरक्षा गार्ड की कर दी धुनाई, जानिए क्या है मामला - घटना सीसीटीवी में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के मेडचल जिले में सुरक्षा गार्ड के द्वारा ट्रांसजेंडरों को रोके जाने पर उन्होंने गार्ड पर हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जाता है कि मेडचल जिले के प्रगति नगर बचुपल्ली में सोसाइटी के गेट पर सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर था. इस दौरान रविवार को सुबह करीब 4 बजे ट्रांसजेंडरों का एक ग्रुप पहुंच गया. इन लोगों को सुरक्षा गार्ड ईश्वर राव ने रोकने के साथ ही उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज ट्रांसजेंडर सुरक्षा गार्ड से बहस करने लगे. इसी दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड को पाइप और कुर्सियों से मारना शुरू कर दिया. इससे गार्ड घायल हो गया. मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST