कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में बडगाम में कैंडल मार्च - बडगाम में कैंडल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के बडगाम घाटी में भी एक कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है. सोमवार को स्थानीय मुसलमानों और कश्मीरी पंडितों ने बडगाम जिले में कैंडल मार्च निकाल कर कश्मीरी पंडित की हत्या का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कश्मीरी पंडित की हत्या न केवल उनकी क्षति है, बल्कि पूरी मानवता को शर्मसार किया जा रहा है. इस तरह के हमलों के जरिए कश्मीरियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि सरकार को इसे लेकर गंभीर होना चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नीति बनानी चाहिए. वहीं प्रदर्शन में शामिल स्थानीय मुसलमानों का कहना है कि हम कश्मीरी पंडितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उन सभी के खिलाफ खड़े हैं जो इस तरह के जघन्य काम कर कश्मीरी लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरीगुंड इलाके में एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट पर संदिग्ध आतंकियों ने गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. भट्ट को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST