जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों हुई बर्फबारी के देखें खूबसूरत नजारे - jk snowfall
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर स्थित पुंछ, डोडा, कुपवाड़ा आदि में बर्फबारी हुई. कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा, क्रालपोरा, पाजीपोरा और तंगधार इलाकों, बारामूला जिले के तंगमर्ग और मध्य कश्मीर के बड़गाम के खानसाहिब इलाके सहित कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. जम्मू-कश्मीर के अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में लगभग छह इंच बर्फ दर्ज की गई, जबकि गुरेज और माछिल में 12 इंच से अधिक हिमपात हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों के कई दूर-दराज के इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST