तिरंगे की रोशनी से नहाया गुजरात का उकाई बांध, देखें वीडियो - सूरत उकाई बांध वीडियो देखें
🎬 Watch Now: Feature Video
भारी बारिश की वजह से गुजरात के सूरत में स्थित उकाई डेम में पानी जरूरत से अधिक जमा हो गया है. डेम का जल स्तर बनाए रखने के लिए प्रशासनिक तंत्र द्वारा डेम से पानी छोड़ा जा रहा है. इससे काकरापार डेम ओवरफ्लो हो गया है. यह सूरत जिले के मांडवी तालुका के किसानों की जीवन रेखा है. इस समय जब पूरा देश आजादी का अमृत मोहोत्सव मना रहा है, तब सूरत जिला प्रशासन ने काकरापार डेम पर तिरंगा रौशनी की है. रात के समय रोशनी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यह नजारा देखने के लिए स्थानीय लोग यहां आते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST