ETV Bharat / sukhibhava

Physiotherapy Day : फिजियोथेरेपी का रोग उपचार में महत्व, Physiotherapy में ऐसे बनाएं करियर - World physiotherapy day 2022 theme

World Physiotherapy Day 2022 हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है. फिजियोथेरेपी की मदद से लोगों को गंभीर चोट और समस्या से उबरने में मदद मिलती है. फिजियोथेरेपी एक चैलेंजिंग प्रोफेशन है. स्पोर्टस एक्टिविटीज बढ़ने और लोगों की लाइफस्टाइल की वजह से फिजियोथेरेपी की डिमांड बढ़ी है. अब इस फील्ड में करियर ऑप्शंस भी बढ़ गए हैं. World physiotherapy day 2022 theme . Career opportunities in physiotherapy.

Career opportunities in physiotherapy
फिजियोथेरेपी, करियर ऑप्शंस
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:59 PM IST

फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के उद्देश्य से हर साल 8 सितंबर को दुनिया भर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस (World physiotherapy day 2022) के रूप में मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों को उनके शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और लोगों को गतिशील, सक्रिय, स्वस्थ और स्वतंत्र रखने में फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करना है. हर साल फिजियोथेरेपी का महत्व को बताने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी दिवस, विभिन्न विषयों के तहत मनाया जाता है. लोगों के बीच जागरूकता. इस वर्ष की थीम ऑस्टियोआर्थराइटिस और इसकी रोकथाम और प्रबंधन में फिजियोथेरेपी की भूमिका (World physiotherapy day 2022 theme Osteoarthritis and the role of physiotherapy in its prevention and management) है. Career opportunities in physiotherapy.

फिजियोथेरेपी, करियर ऑप्शंस

फिजियोथेरेपी एक चिकित्सा उपचार है जो चोट को रोकने , पुनर्वास, संपूर्ण फिटनेस और स्थायी चिकित्सा का एक संयोजन (Serious diseases treatment in physiotherapy) है. ज्यादातर फिजियो अंगों की गतिविधियों पर केंद्रित होता है. किसी अंग को विकलांगता की स्थिति से कैसे निकाला जाय या उसका कम काम करने वाला अंग कैसे फिर से ठीक से काम करने लगे.इस बात को लेकर फिजियोथेरेपी की जाती है.रोगियों को अधिकतम शक्ति (किसी भी आगे की चोट से पहले) को बहाल करने में इस चिकित्सा पद्धति में मदद मिलती है.

WHO ने स्वास्थ्य की बहुत अच्छी परिभाषा दी है. "यह पूर्ण मानसिक, सामाजिक और शारीरिक कल्याण की स्थिति है; केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं." यानी सिर्फ बीमार न होना स्वस्थ होने की निशानी नहीं है. उसके लिए व्यक्ति के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन होना बहुत जरूरी है.

दुनिया भर में 8 सितंबर को वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे मनाया जाता (World physiotherapy day 2022) है. समय के साथ लोगों की लाइफ स्टाइल में भी बदलाव आया है. लाइफस्टाइल में बदलाव होने के कारण लोगों में मसल्स से सम्बंधित कई तरह की परेशानियां भी हो रही है. मसल्स से सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के लिए फिजियोथैरेपी एक अच्छा आप्शन बन गया है. समय के साथ फिजियोथैरेपी का फील्ड भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में फिजियोथैरेपी के फील्ड में (Career opportunities in physiotherapy) करियर ऑप्शंस भी बढ़ गए हैं. वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे (World physical therapy day) के मौके पर ईटीवी भारत ने गायनिक फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शिल्पी लुनिया (Dr Shilpi Lunia, Gynecological physiotherapist) से खास बातचीत की.

सवाल- वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे क्यों मनाया जाता है?
जवाब- पूरी दुनिया में अवेयरनेस फैलाने के लिए वर्ल्ड फिजियोथरेपी डे मनाया जाता (physiotherapy day special)है. हायर अथॉरिटी द्वारा 8 सितंबर के दिन फिजिकल थेरेपी से संबंधित अवेयरनेस लाने की दिशा में विचार किया गया था. 1996 में इन सभी चीजों को ऑब्जर्व किया गया. 8 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे मनाया जाता है.

सवाल- पहले सिर्फ सामान्य फिजियो थैरेपी हुआ करती थी. लेकिन आज के समय में फिजियोथैरेपी में बहुत सी चीजें बढ़ गई हैं?
जवाब- फिजियोथैरेपी एक फील्ड है, लेकिन फिजिकल थेरेपी का दायरा आज के समय में बेहद बढ़ चुका है. इसमें अलग लग स्पेशलाइजेशन हो चुके हैं. इसमें पीडियाट्रिक फिजियोथैरेपी, वुमेन हेल्थ प्रेग्नेंसी अलग सेक्टर है. पोस्ट ऑपरेटिव फिजियोथैरेपी, न्यूरोलॉजिकल रिहैब के साथ साथ स्पोर्ट्स वीडियो थेरेपी जैसे स्पेशलाइजेशन होने लगे हैं. इनमें करियर ऑप्शन भी बहुत अच्छे हैं. लोग धीरे धीरे अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर अवेयर हो गए हैं. फिजियोथैरेपी एक अच्छा करियर ऑप्शन हो गया है.

सवाल - अगर कोई युवा क्षेत्र में आना चाहता है तो वह किन किन क्षेत्रों में जा सकता है?
जवाब- आज के समय में प्रेग्नेंसी फिटनेस में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है. आज के समय में वर्किंग ट्रेंड भी चेंज हुआ है. लोगों के जीवन में लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर भी बढ़ गए है.आज के समय में फिजिकल एक्टिविटी भी बहुत कम हो गई है. ज्यादातर Work From Home मोड में काम कर रहे हैं. ऐसे में कंप्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा समय बीत रहा है. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के साथ साथ लोगों की लाइफस्टाइल, उठने बैठने और चलने के तरीकों के बारे में भी बताया जाता है.

सवाल- स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी में किस तरह का करियर बनाया जा सकता है?
जवाब- अलग लग खेल आज के समय में खेले जा रहे हैं. गेम खेलने के तरीके से कई बार मसल्स इंजुरी होती है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी उसी तरह से ट्रेंड किया जाता है. खेल के दौरान मसल्स इंजुरी होती है. हर टीम में अलग अलग स्पेशलाइज फिजियोथैरेपिस्ट होते हैं. वे इंजरी के दौरान तत्काल स्पोर्ट्स पर्सन की केयर करते हैं ताकि गेम ना रुके और इंजुरी ज्यादा नहीं बढ़े. इसी तरह दूसरे गेम में भी फिजियोथैरेपी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है.

सवाल- ऐसे युवा जो फिजियोथेरेपी में करियर बनाना चाहते हैं, वे इस फील्ड में कैसे आ सकते हैं?
जवाब-कॉम्पिटेटिव एग्जाम का तरीका बदल गया है. फिजियोथेरेपी में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है. नीट के माध्यम से कॉम्पिटिटिव एग्जाम देकर युवा इस फिल्ड में आ सकते हैं. जिस तरह एमबीबीएस का कोर्स होता है, उसी तरह से फिजियोथैरेपी का भी 4 साल का कोर्स होता है. इसमें डिटेलिंग में पढ़ाई होती है. इसमें स्पेशलाइजेशन, पीजी कोर्स के साथ पीएचडी भी होती है. यह फील्ड बेहद अच्छा करियर ऑप्शन है.

गंभीर बीमारियों का इलाज फिजियोथेरेपी में है संभव

फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के उद्देश्य से हर साल 8 सितंबर को दुनिया भर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस (World physiotherapy day 2022) के रूप में मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों को उनके शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और लोगों को गतिशील, सक्रिय, स्वस्थ और स्वतंत्र रखने में फिजियोथेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करना है. हर साल फिजियोथेरेपी का महत्व को बताने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी दिवस, विभिन्न विषयों के तहत मनाया जाता है. लोगों के बीच जागरूकता. इस वर्ष की थीम ऑस्टियोआर्थराइटिस और इसकी रोकथाम और प्रबंधन में फिजियोथेरेपी की भूमिका (World physiotherapy day 2022 theme Osteoarthritis and the role of physiotherapy in its prevention and management) है. Career opportunities in physiotherapy.

फिजियोथेरेपी, करियर ऑप्शंस

फिजियोथेरेपी एक चिकित्सा उपचार है जो चोट को रोकने , पुनर्वास, संपूर्ण फिटनेस और स्थायी चिकित्सा का एक संयोजन (Serious diseases treatment in physiotherapy) है. ज्यादातर फिजियो अंगों की गतिविधियों पर केंद्रित होता है. किसी अंग को विकलांगता की स्थिति से कैसे निकाला जाय या उसका कम काम करने वाला अंग कैसे फिर से ठीक से काम करने लगे.इस बात को लेकर फिजियोथेरेपी की जाती है.रोगियों को अधिकतम शक्ति (किसी भी आगे की चोट से पहले) को बहाल करने में इस चिकित्सा पद्धति में मदद मिलती है.

WHO ने स्वास्थ्य की बहुत अच्छी परिभाषा दी है. "यह पूर्ण मानसिक, सामाजिक और शारीरिक कल्याण की स्थिति है; केवल बीमारी की अनुपस्थिति नहीं." यानी सिर्फ बीमार न होना स्वस्थ होने की निशानी नहीं है. उसके लिए व्यक्ति के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य का संतुलन होना बहुत जरूरी है.

दुनिया भर में 8 सितंबर को वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे मनाया जाता (World physiotherapy day 2022) है. समय के साथ लोगों की लाइफ स्टाइल में भी बदलाव आया है. लाइफस्टाइल में बदलाव होने के कारण लोगों में मसल्स से सम्बंधित कई तरह की परेशानियां भी हो रही है. मसल्स से सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के लिए फिजियोथैरेपी एक अच्छा आप्शन बन गया है. समय के साथ फिजियोथैरेपी का फील्ड भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में फिजियोथैरेपी के फील्ड में (Career opportunities in physiotherapy) करियर ऑप्शंस भी बढ़ गए हैं. वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे (World physical therapy day) के मौके पर ईटीवी भारत ने गायनिक फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शिल्पी लुनिया (Dr Shilpi Lunia, Gynecological physiotherapist) से खास बातचीत की.

सवाल- वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे क्यों मनाया जाता है?
जवाब- पूरी दुनिया में अवेयरनेस फैलाने के लिए वर्ल्ड फिजियोथरेपी डे मनाया जाता (physiotherapy day special)है. हायर अथॉरिटी द्वारा 8 सितंबर के दिन फिजिकल थेरेपी से संबंधित अवेयरनेस लाने की दिशा में विचार किया गया था. 1996 में इन सभी चीजों को ऑब्जर्व किया गया. 8 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे मनाया जाता है.

सवाल- पहले सिर्फ सामान्य फिजियो थैरेपी हुआ करती थी. लेकिन आज के समय में फिजियोथैरेपी में बहुत सी चीजें बढ़ गई हैं?
जवाब- फिजियोथैरेपी एक फील्ड है, लेकिन फिजिकल थेरेपी का दायरा आज के समय में बेहद बढ़ चुका है. इसमें अलग लग स्पेशलाइजेशन हो चुके हैं. इसमें पीडियाट्रिक फिजियोथैरेपी, वुमेन हेल्थ प्रेग्नेंसी अलग सेक्टर है. पोस्ट ऑपरेटिव फिजियोथैरेपी, न्यूरोलॉजिकल रिहैब के साथ साथ स्पोर्ट्स वीडियो थेरेपी जैसे स्पेशलाइजेशन होने लगे हैं. इनमें करियर ऑप्शन भी बहुत अच्छे हैं. लोग धीरे धीरे अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर अवेयर हो गए हैं. फिजियोथैरेपी एक अच्छा करियर ऑप्शन हो गया है.

सवाल - अगर कोई युवा क्षेत्र में आना चाहता है तो वह किन किन क्षेत्रों में जा सकता है?
जवाब- आज के समय में प्रेग्नेंसी फिटनेस में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है. आज के समय में वर्किंग ट्रेंड भी चेंज हुआ है. लोगों के जीवन में लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर भी बढ़ गए है.आज के समय में फिजिकल एक्टिविटी भी बहुत कम हो गई है. ज्यादातर Work From Home मोड में काम कर रहे हैं. ऐसे में कंप्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा समय बीत रहा है. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के साथ साथ लोगों की लाइफस्टाइल, उठने बैठने और चलने के तरीकों के बारे में भी बताया जाता है.

सवाल- स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी में किस तरह का करियर बनाया जा सकता है?
जवाब- अलग लग खेल आज के समय में खेले जा रहे हैं. गेम खेलने के तरीके से कई बार मसल्स इंजुरी होती है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी उसी तरह से ट्रेंड किया जाता है. खेल के दौरान मसल्स इंजुरी होती है. हर टीम में अलग अलग स्पेशलाइज फिजियोथैरेपिस्ट होते हैं. वे इंजरी के दौरान तत्काल स्पोर्ट्स पर्सन की केयर करते हैं ताकि गेम ना रुके और इंजुरी ज्यादा नहीं बढ़े. इसी तरह दूसरे गेम में भी फिजियोथैरेपी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है.

सवाल- ऐसे युवा जो फिजियोथेरेपी में करियर बनाना चाहते हैं, वे इस फील्ड में कैसे आ सकते हैं?
जवाब-कॉम्पिटेटिव एग्जाम का तरीका बदल गया है. फिजियोथेरेपी में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है. नीट के माध्यम से कॉम्पिटिटिव एग्जाम देकर युवा इस फिल्ड में आ सकते हैं. जिस तरह एमबीबीएस का कोर्स होता है, उसी तरह से फिजियोथैरेपी का भी 4 साल का कोर्स होता है. इसमें डिटेलिंग में पढ़ाई होती है. इसमें स्पेशलाइजेशन, पीजी कोर्स के साथ पीएचडी भी होती है. यह फील्ड बेहद अच्छा करियर ऑप्शन है.

गंभीर बीमारियों का इलाज फिजियोथेरेपी में है संभव

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.