ETV Bharat / sukhibhava

World Heart Day 2023 : हार्ट डिजीज से सालाना इतने लोगों की मौत, शरीर में दिखे ये लक्षण तो कराएं जांच - World Heart Day 2023 Theme

World Heart Day : आज विश्व हार्ट डे है, आज के समय में दुनिया में बढ़ते हार्ट डिजीज के प्रति लोगों को जागरूकता फैलाने के लिए हर साल विश्व हार्ट डे मनाया जाता है.

World Hear Day
विश्व हर्ट डे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 12:31 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:42 PM IST

हैदराबाद : आज दुनिया की बड़ी आबादी हार्ट डिजीज (Heart Diseases) की चपेट में है. जून 2021 में विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organization) की ओर से अपडेट डेटा के आधार पर बात करें तो दुनिया में सालाना 179-180 लाख के करीब लोगों की मौत हृदय संबंधी रोगों के कारण हो रही है. ये आंकड़ा कुल होने वाली मौतों में से 32 फीसदी हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हार्ट डिजीज बढ़ने के पीछ मुख्य कारण तंबाकू, शराब व अन्य पदार्थों का सेवन, बढ़ते प्रदूषण, फिजिकल वर्क नहीं के बराबर होने माना जा रहा है.

World Heart Day 2023 Theme : कई बार शरीर में कमजोरी, सांस लेने में परेशानी होना या बेचैनी को हम सामान्य रूप में लेते हैं. लेकिन ये हृदय संबंधी रोग के लक्ष्ण हो सकते हैं. इसलिए सर्तक रहें. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टरों को अवश्य दिखाएं. हर साल हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हार्ट डे मनाया जाता है. 2023 में World Heart Day की थीम Use Heart, Know Heart है.

आंकड़ों में समझें हार्ट डिजीज

  1. जन सामान्य की भाषा में हृदय संबंधी रोग कहते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस में इसे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Diseases-CVDs) कहा जाता है.
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार 2019 में हृदय संबंधी रोग से 179 लाख (17.9 मिलियन ) लोगों की मौत हुई.
  3. दुनिया भर में मृत्यु का मुख्य कारण हार्ट डिजीज (Heart Diseases) है.
  4. 2019 में दुनिया में कुल मौतों के आंकड़ों में 32 फीसदी मौतें हृदय संबंधी रोग माना गया है.
  5. कुल हृदय संबंधी रोग से होने वाली मौतों में 85 फीसदी मरीजों के मौत का कारण दिल का दौरा पड़ा और स्ट्रोक कारण माना गया है.
  6. तीन चौथाई से अधिक हृदय संबंधी मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं.
  7. साल 2019 में असामयिक मौतों (Premature Deaths-Under The Age 70) की संख्या 170 लाख (17 मिलियन) था. इनमें 38 फीसदी मौतों का कारण हृदय संबंधी रोग माना गया है.

हृदय संबंधी रोग के मुख्य कारण

  • तंबाकू का उपयोग
  • अस्वास्थ्यकर आहार
  • मोटापा
  • शारीरिक निष्क्रियता
  • शराब का सेवन
  • प्रदूषण

ये भी पढ़ें

हार्ट डिजीज के कुछ प्रमुख लक्ष्ण

  • सांस लेने में परेशानी होना
  • बेचैनी या छाती में दर्द होना
  • पीठ, जबड़े और हाथों में दर्द होना
  • चक्कर आना या बेहोशी का अनुभव होना
  • शरीर में कमजोरी होना खासकर हाथ व पैरों
  • शरीर का एक हिस्सा सुन्न हो जाना
  • बिना किसी कारण के गंभीर सिरदर्द होना
  • शरीर असंतुलित होना

हैदराबाद : आज दुनिया की बड़ी आबादी हार्ट डिजीज (Heart Diseases) की चपेट में है. जून 2021 में विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organization) की ओर से अपडेट डेटा के आधार पर बात करें तो दुनिया में सालाना 179-180 लाख के करीब लोगों की मौत हृदय संबंधी रोगों के कारण हो रही है. ये आंकड़ा कुल होने वाली मौतों में से 32 फीसदी हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हार्ट डिजीज बढ़ने के पीछ मुख्य कारण तंबाकू, शराब व अन्य पदार्थों का सेवन, बढ़ते प्रदूषण, फिजिकल वर्क नहीं के बराबर होने माना जा रहा है.

World Heart Day 2023 Theme : कई बार शरीर में कमजोरी, सांस लेने में परेशानी होना या बेचैनी को हम सामान्य रूप में लेते हैं. लेकिन ये हृदय संबंधी रोग के लक्ष्ण हो सकते हैं. इसलिए सर्तक रहें. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टरों को अवश्य दिखाएं. हर साल हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हार्ट डे मनाया जाता है. 2023 में World Heart Day की थीम Use Heart, Know Heart है.

आंकड़ों में समझें हार्ट डिजीज

  1. जन सामान्य की भाषा में हृदय संबंधी रोग कहते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस में इसे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Diseases-CVDs) कहा जाता है.
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार 2019 में हृदय संबंधी रोग से 179 लाख (17.9 मिलियन ) लोगों की मौत हुई.
  3. दुनिया भर में मृत्यु का मुख्य कारण हार्ट डिजीज (Heart Diseases) है.
  4. 2019 में दुनिया में कुल मौतों के आंकड़ों में 32 फीसदी मौतें हृदय संबंधी रोग माना गया है.
  5. कुल हृदय संबंधी रोग से होने वाली मौतों में 85 फीसदी मरीजों के मौत का कारण दिल का दौरा पड़ा और स्ट्रोक कारण माना गया है.
  6. तीन चौथाई से अधिक हृदय संबंधी मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं.
  7. साल 2019 में असामयिक मौतों (Premature Deaths-Under The Age 70) की संख्या 170 लाख (17 मिलियन) था. इनमें 38 फीसदी मौतों का कारण हृदय संबंधी रोग माना गया है.

हृदय संबंधी रोग के मुख्य कारण

  • तंबाकू का उपयोग
  • अस्वास्थ्यकर आहार
  • मोटापा
  • शारीरिक निष्क्रियता
  • शराब का सेवन
  • प्रदूषण

ये भी पढ़ें

हार्ट डिजीज के कुछ प्रमुख लक्ष्ण

  • सांस लेने में परेशानी होना
  • बेचैनी या छाती में दर्द होना
  • पीठ, जबड़े और हाथों में दर्द होना
  • चक्कर आना या बेहोशी का अनुभव होना
  • शरीर में कमजोरी होना खासकर हाथ व पैरों
  • शरीर का एक हिस्सा सुन्न हो जाना
  • बिना किसी कारण के गंभीर सिरदर्द होना
  • शरीर असंतुलित होना
Last Updated : Sep 29, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.