ETV Bharat / sukhibhava

WHO ने वैश्विक कुष्ठ निवारण रणनीति की घोषणा की - शहीद दिवस

भारत में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुष्ठ रोग जागरूकता का विशेष आयोजन होता है. दुनियाभर में कुष्ठ रोग और उसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने तथा कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से हर साल जनवरी के अंतिम रविवार को World Leprosy Day ( विश्व कुष्ठ रोग दिवस ) मनाया जाता है. इस साल यह विशेष आयोजन 29 जनवरी को होगा. world leprosy eradication day . mahatma gandhi martyrdom day .

World leprosy day 2023 theme act now end leprosy
कुष्ठ रोग
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:29 PM IST

नई दिल्ली : रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक स्तर और दक्षिण-पूर्व के देशों से आह्वान किया कि वे कोविड19 महामारी से बाधित कुष्ठ सेवाओं में अंतराल को दूर करें और Zero leprosy infections की दिशा में प्रयासों में तेजी लाएं. कुष्ठ रोग, शून्य कुष्ठ रोग विकलांगता और शून्य कुष्ठ कलंक और भेदभाव, जो कि WHO वैश्विक कुष्ठ रणनीति 2021-2030 की दृष्टि है. विश्व कुष्ठ दिवस (WLD) जनवरी के आखिरी रविवार को उन लोगों को मनाने के अवसर के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने कुष्ठ रोग का अनुभव किया है, रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं, और कुष्ठ रोग से संबंधित कलंक और भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान करते हैं. विश्व कुष्ठ दिवस 2023 की थीम 'अभी कार्रवाई करें, कुष्ठ रोग खत्म करें'.

Dr Poonam Khetrapal Singh, WHO Regional Director (South East Asia) ( डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ) शुरू में पता चलने पर कुष्ठ रोग 100 प्रतिशत ठीक हो जाता है, फिर भी आज कोविड-19 से संबंधित चुनौतियों, कलंक और भेदभाव के अलावा - संस्थागत और अनौपचारिक दोनों, शीघ्र निदान और उपचार को बाधित करना जारी रखते हैं, इसे बदलना होगा. 2021 में कुष्ठ रोग के 140000 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 95 प्रतिशत नए मामले 23 वैश्विक प्राथमिकता वाले देशों से आए. इनमें से 6 प्रतिशत को दिखाई देने वाली विकृति या ग्रेड-2 विकलांगता ( G2D ) का निदान किया गया था. 6 प्रतिशत से अधिक नए मामले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे, जिनमें से 368 को ग्रेड -2 विकलांगता का निदान किया गया था.

World leprosy day 2023 theme act now end leprosy
कुष्ठ रोग

विश्व कुष्ठ दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
विश्व कुष्ठ दिवस की शुरुआत फ्रांसीसी पत्रकार राउल फोलेरेउ ने 1954 में दो लक्ष्यों के साथ की थी. पहला, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के लिए समान उपचार की सुविधा और दूसरा, रोग के बारे में गलत धारणाओं को ठीक करके जनता को फिर से शिक्षित करना. Raoul Folreau ने इस दिन का चयन महात्मा गांधी ( mahatma gandhi martyrdom day ) को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था, क्योंकि कुष्ठ रोग के क्षेत्र में Mahatma Gandhi के कार्यों को दुनियाभर में जाना और माना जाता है.

भारत में कुष्ठ रोग जागरूकता का विशेष आयोजन 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ( Mahatma Gandhi death anniversary ) के अवसर पर होता है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे जनवरी माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष यह विशेष दिवस 29 जनवरी रविवार को “अभी कार्य शुरू करें, कुष्ठ रोग समाप्त करें.” या "Act Now, End Leprosy" थीम पर मनाया जा रहा है. World Leprosy Day 2023 Theme .

International Leprosy Day or World Leprosy Day के दिन आमलोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सरकारी व गैर-सरकारी संगठन विशेषकर NGO सार्वजनिक और शैक्षणिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस अवसर पर कुष्ठ रोग के इलाज, पीड़ितों के उत्थान, प्रबंधन तथा अनुसंधान के लिए कई संगठन धन जुटाने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसके अलावा इस अवसर पर रोगियों को उपचार प्रदान करने और बीमारी से पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए सेमिनार, कार्यशालाओं और रैली जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती है.

(Extra input IANS)

Leprosy : 'कलंक' नहीं सिर्फ एक बीमारी है, जानिए अंतर्राष्ट्रीय कुष्ठ रोग दिवस से जुड़ी जरूरी बातें

नई दिल्ली : रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैश्विक स्तर और दक्षिण-पूर्व के देशों से आह्वान किया कि वे कोविड19 महामारी से बाधित कुष्ठ सेवाओं में अंतराल को दूर करें और Zero leprosy infections की दिशा में प्रयासों में तेजी लाएं. कुष्ठ रोग, शून्य कुष्ठ रोग विकलांगता और शून्य कुष्ठ कलंक और भेदभाव, जो कि WHO वैश्विक कुष्ठ रणनीति 2021-2030 की दृष्टि है. विश्व कुष्ठ दिवस (WLD) जनवरी के आखिरी रविवार को उन लोगों को मनाने के अवसर के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने कुष्ठ रोग का अनुभव किया है, रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं, और कुष्ठ रोग से संबंधित कलंक और भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान करते हैं. विश्व कुष्ठ दिवस 2023 की थीम 'अभी कार्रवाई करें, कुष्ठ रोग खत्म करें'.

Dr Poonam Khetrapal Singh, WHO Regional Director (South East Asia) ( डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ) शुरू में पता चलने पर कुष्ठ रोग 100 प्रतिशत ठीक हो जाता है, फिर भी आज कोविड-19 से संबंधित चुनौतियों, कलंक और भेदभाव के अलावा - संस्थागत और अनौपचारिक दोनों, शीघ्र निदान और उपचार को बाधित करना जारी रखते हैं, इसे बदलना होगा. 2021 में कुष्ठ रोग के 140000 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 95 प्रतिशत नए मामले 23 वैश्विक प्राथमिकता वाले देशों से आए. इनमें से 6 प्रतिशत को दिखाई देने वाली विकृति या ग्रेड-2 विकलांगता ( G2D ) का निदान किया गया था. 6 प्रतिशत से अधिक नए मामले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे, जिनमें से 368 को ग्रेड -2 विकलांगता का निदान किया गया था.

World leprosy day 2023 theme act now end leprosy
कुष्ठ रोग

विश्व कुष्ठ दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
विश्व कुष्ठ दिवस की शुरुआत फ्रांसीसी पत्रकार राउल फोलेरेउ ने 1954 में दो लक्ष्यों के साथ की थी. पहला, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के लिए समान उपचार की सुविधा और दूसरा, रोग के बारे में गलत धारणाओं को ठीक करके जनता को फिर से शिक्षित करना. Raoul Folreau ने इस दिन का चयन महात्मा गांधी ( mahatma gandhi martyrdom day ) को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था, क्योंकि कुष्ठ रोग के क्षेत्र में Mahatma Gandhi के कार्यों को दुनियाभर में जाना और माना जाता है.

भारत में कुष्ठ रोग जागरूकता का विशेष आयोजन 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ( Mahatma Gandhi death anniversary ) के अवसर पर होता है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे जनवरी माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष यह विशेष दिवस 29 जनवरी रविवार को “अभी कार्य शुरू करें, कुष्ठ रोग समाप्त करें.” या "Act Now, End Leprosy" थीम पर मनाया जा रहा है. World Leprosy Day 2023 Theme .

International Leprosy Day or World Leprosy Day के दिन आमलोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सरकारी व गैर-सरकारी संगठन विशेषकर NGO सार्वजनिक और शैक्षणिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस अवसर पर कुष्ठ रोग के इलाज, पीड़ितों के उत्थान, प्रबंधन तथा अनुसंधान के लिए कई संगठन धन जुटाने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसके अलावा इस अवसर पर रोगियों को उपचार प्रदान करने और बीमारी से पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए सेमिनार, कार्यशालाओं और रैली जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती है.

(Extra input IANS)

Leprosy : 'कलंक' नहीं सिर्फ एक बीमारी है, जानिए अंतर्राष्ट्रीय कुष्ठ रोग दिवस से जुड़ी जरूरी बातें

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.