ETV Bharat / sukhibhava

मानसून में कैसे करें अपने घर की देखभाल - I'm the Centre for Applied Arts

बारिश का मौसम अपने साथ कई अच्छे बुरे अनुभव लेकर आता, एक ओर जहाँ हर जगह हरियाली और खुशहाली दिखती है, वहीं दूसरी ओर बारिश से जुड़ी समस्याएं अपना सिर उठाने लगाती हैं। इसमें सबसे पहले जो बात हमें परेशान करती है वह है घर के अंदर आनेवाली बदबू, जो बाहरी नमी और सीलन की वजह से घर में आ जाती है। बहुत बार घर या बाथरूम की दीवारों पर काई भी जम जाती है, जो अस्थमा और साँस सम्बंधित रोगों के लिए खतरनाक और हानिकारक साबित हो सकती है। आइये जानते हैं कैसे कर सकते हैं मानसून में अपने घर की सही ढंग से देखभाल।

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
मानसून में घर की देखभाल
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 5:54 PM IST

घर के अंदर रोशनी के लिए और बदबू को बाहर भगाने के लिए खिड़की खोलनी पड़ती है और जब तेज़ बारिश की बौछार घर के अंदर आने लगती है तो फिर खिड़की बंद करने के लिए भागना पड़ता है। ऐसे में आपके मन में यह बात आती होगी की एक ऐसा लेआउट हो जो रोशनी और हवा से भरपूर हो साथ ही मन को प्रसन्न करें ऐसे रंगो से सजा हो।

अपने फर्नीचर को दें नया लुक

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
अपने फर्नीचर को दें नया लुक

नमीं और आद्रता दीमक के लिए बहुत ही अनुकूल वातावरण है जिसमें ये बहुतायत में पनपते हैं, ऐसे में आपके घर के लकड़ी के सामान जैसे सोफे, मेज़, पलंग की देखभाल करना बहु ज़रूरी है। आपके लकड़ी और मेटल के सामान को अगर आप पोलिश करते हैं तो कीड़ा लगने से बचा सकते हैं। लैमिनेटेड पेंट, वार्निश और लाख यानी लैकोरेड की एक परत भी आपके फर्नीचर की उम्र बढ़ा देती है। बनावट वाली लकड़ी की मेजें, हाथ से बुने हुए विकर सीटर या पुराने गढ़ा लोहे के सामान को पेंट के साथ एक नया रूप मिलता है। आप आपके फर्नीचर को गहरे खुशनुमा रंगो से भी पेंट कर सकते हैं जैसे, की कोरल, पीच, गहरा नीऑन। इस तरह से रंगें हुए फर्नीचर के साथ आप अपने घर को एक साफ़ सुथरा लुक दे सकते हैं।

घर की खिड़कियों को पर्दों से ढकें

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
घर की खिड़कियों को पर्दों से ढकें

भारत में मानसून सुकून के साथ क़हर भी बरसाता है| यह वो समय हैं जब आप घर की खड़कियों को बहुत सारी परतों वाले पर्दों से ढक सकतें हैं, चिलमन और आर पार दिखने वाले पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादल फटने और बूंदा बांदी सभी अलग-अलग रूपों में लिपटे हुए हैं - जटिल फाइनस्पन ड्रैपर, साफ-लाइन वाले बांस के लाउवर, बुने हुए जूट रोलर्स और रजाईदार पर्दे एक सुन्दर छाप छोड़ देते हैं। अगर आप पारदर्शी या आर-पार दिखने वाले पर्दे लगाते हैं तो आप अंदर बैठ कर वर्षा की फुहारों का आनंद ले सकते हैं, एक रचनात्मक अनुभूति के लिए आप फूल पत्तों के मोटिफ्स, या फिर पैटर्न वाले पर्दे या शेड्स भी लगा सकते हैं।

घर को रखें सूखा और कचरा रहित

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
घर को रखें सूखा और कचरा रहित

बारिश के मौसम में घर को सूखा रखना बहुत कठिन कार्य है पर,सूखे घर में मच्छर मख्खी और दूसरे कीड़े-मकोड़े नहीं आते। घर के अंदर अगर बारिश की वजह से सीलन आ गयी है तो पेंट्स की मदद से आप उस जगह को साफ़ और जीवंत कर सकते हैं। फर्नीचर को जोड़ों में रखें ताकि घर अव्यवस्थित न दिखे, एकल फर्नीचर या शो पीसेस को आप कलात्मक ठंग से सजा सकते हैं, और फर्नीचर्स के बीच की दूरी घर को एक चौड़ा और बड़ा आकर भी देती है। ह्यूमिडिफायर की मदद से घर के अंदर न ज्यादा नमी रहेगी न ज्यादा रूखापन, ज़मीन पर सुन्दर गलीचों की मदद से आप एक नया लुक दे सकते हैं और अपना घर साफ़ सुथरा और ट्रेंडी रख सकते हैं।

इस मौसम में अपने लिए बनाएं एक जगह

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
इस मौसम में अपने लिए बनाएं एक जगह

बारिश की फुहारों के साथ बालकनी में बैठ कर चाय की चुस्कियों के साथ किताब पढ़ना किसे अच्छा नहीं लगता, तो इसके लिए आपक एक रीडिंग कॉर्नर बना सकते हैं, एक कॉफी टेबल और रीडिंग रैक के साथ। इस मौसम में सबसे ज्यादा खुश होते हैं पेड़ और पौधे, तो कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो मौसम से नमी को सोख लेते हैं जैसे की, स्नेक प्लांट, बोस्टन फ़र्न, जेड, पाम और हयड्रोफोनिक हरी पत्तियां। बारिश के मौसम में प्रकृति कई रंगों में रंगी होती बस आप अपने आपको इन रंगों में रंग लें और बारिश के मौसम को एक सुहाने अनुभव में शामिल करें।

आईएएनएस

पढ़ें: 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए ऐसे तैयार करें अपने घर को

घर के अंदर रोशनी के लिए और बदबू को बाहर भगाने के लिए खिड़की खोलनी पड़ती है और जब तेज़ बारिश की बौछार घर के अंदर आने लगती है तो फिर खिड़की बंद करने के लिए भागना पड़ता है। ऐसे में आपके मन में यह बात आती होगी की एक ऐसा लेआउट हो जो रोशनी और हवा से भरपूर हो साथ ही मन को प्रसन्न करें ऐसे रंगो से सजा हो।

अपने फर्नीचर को दें नया लुक

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
अपने फर्नीचर को दें नया लुक

नमीं और आद्रता दीमक के लिए बहुत ही अनुकूल वातावरण है जिसमें ये बहुतायत में पनपते हैं, ऐसे में आपके घर के लकड़ी के सामान जैसे सोफे, मेज़, पलंग की देखभाल करना बहु ज़रूरी है। आपके लकड़ी और मेटल के सामान को अगर आप पोलिश करते हैं तो कीड़ा लगने से बचा सकते हैं। लैमिनेटेड पेंट, वार्निश और लाख यानी लैकोरेड की एक परत भी आपके फर्नीचर की उम्र बढ़ा देती है। बनावट वाली लकड़ी की मेजें, हाथ से बुने हुए विकर सीटर या पुराने गढ़ा लोहे के सामान को पेंट के साथ एक नया रूप मिलता है। आप आपके फर्नीचर को गहरे खुशनुमा रंगो से भी पेंट कर सकते हैं जैसे, की कोरल, पीच, गहरा नीऑन। इस तरह से रंगें हुए फर्नीचर के साथ आप अपने घर को एक साफ़ सुथरा लुक दे सकते हैं।

घर की खिड़कियों को पर्दों से ढकें

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
घर की खिड़कियों को पर्दों से ढकें

भारत में मानसून सुकून के साथ क़हर भी बरसाता है| यह वो समय हैं जब आप घर की खड़कियों को बहुत सारी परतों वाले पर्दों से ढक सकतें हैं, चिलमन और आर पार दिखने वाले पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादल फटने और बूंदा बांदी सभी अलग-अलग रूपों में लिपटे हुए हैं - जटिल फाइनस्पन ड्रैपर, साफ-लाइन वाले बांस के लाउवर, बुने हुए जूट रोलर्स और रजाईदार पर्दे एक सुन्दर छाप छोड़ देते हैं। अगर आप पारदर्शी या आर-पार दिखने वाले पर्दे लगाते हैं तो आप अंदर बैठ कर वर्षा की फुहारों का आनंद ले सकते हैं, एक रचनात्मक अनुभूति के लिए आप फूल पत्तों के मोटिफ्स, या फिर पैटर्न वाले पर्दे या शेड्स भी लगा सकते हैं।

घर को रखें सूखा और कचरा रहित

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
घर को रखें सूखा और कचरा रहित

बारिश के मौसम में घर को सूखा रखना बहुत कठिन कार्य है पर,सूखे घर में मच्छर मख्खी और दूसरे कीड़े-मकोड़े नहीं आते। घर के अंदर अगर बारिश की वजह से सीलन आ गयी है तो पेंट्स की मदद से आप उस जगह को साफ़ और जीवंत कर सकते हैं। फर्नीचर को जोड़ों में रखें ताकि घर अव्यवस्थित न दिखे, एकल फर्नीचर या शो पीसेस को आप कलात्मक ठंग से सजा सकते हैं, और फर्नीचर्स के बीच की दूरी घर को एक चौड़ा और बड़ा आकर भी देती है। ह्यूमिडिफायर की मदद से घर के अंदर न ज्यादा नमी रहेगी न ज्यादा रूखापन, ज़मीन पर सुन्दर गलीचों की मदद से आप एक नया लुक दे सकते हैं और अपना घर साफ़ सुथरा और ट्रेंडी रख सकते हैं।

इस मौसम में अपने लिए बनाएं एक जगह

monsoon, monsoon home decor, home decor, interior design, interior designing, home decor tips, lifestyle, Punam Kalra,  I'm the Centre for Applied Arts, home decoration tips
इस मौसम में अपने लिए बनाएं एक जगह

बारिश की फुहारों के साथ बालकनी में बैठ कर चाय की चुस्कियों के साथ किताब पढ़ना किसे अच्छा नहीं लगता, तो इसके लिए आपक एक रीडिंग कॉर्नर बना सकते हैं, एक कॉफी टेबल और रीडिंग रैक के साथ। इस मौसम में सबसे ज्यादा खुश होते हैं पेड़ और पौधे, तो कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो मौसम से नमी को सोख लेते हैं जैसे की, स्नेक प्लांट, बोस्टन फ़र्न, जेड, पाम और हयड्रोफोनिक हरी पत्तियां। बारिश के मौसम में प्रकृति कई रंगों में रंगी होती बस आप अपने आपको इन रंगों में रंग लें और बारिश के मौसम को एक सुहाने अनुभव में शामिल करें।

आईएएनएस

पढ़ें: 'वर्क फ्रॉम होम' के लिए ऐसे तैयार करें अपने घर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.