ETV Bharat / sukhibhava

अमेरिका ने मामले बढ़ते देख मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन को भी दी मंजूरी

अमेरिकी एफडीए ने मॉडर्ना वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. एफडीए ने मॉडर्ना के वैक्सीन को दुनिया में पहला अप्रूवल दिया है. अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है.

Moderna vaccine got approval
मॉडर्ना वैक्सीन को मिली मंजूरी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:08 PM IST

अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक सप्ताह के भीतर में एक और कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, इसे मॉडर्ना इंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने विकसित किया है. इस वैक्सीन को 18 साल और बुजुर्ग अमेरिकियों के लिए आपातकालीन उपयोग के तौर पर मंजूरी दी गई है. एक हफ्ते पहले ही यूएसए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के वैक्सीन को मंजूरी दी थी. उम्मीद है कि 2021 के पहले 3 हफ्तों में मॉडर्ना के 8.5 करोड़ से 10 करोड़ डोज अमेरिका में उपलब्ध हो जाएंगे. इसका वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होगा.

अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. सर्दियों के कारण देश में मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां रोजाना रिकॉर्ड 3 हजार मौतें हो रही हैं.

एक साल पहले चीन में पैदा हुए इस वायरस ने 11 महीनों में 3 लाख 12 हजार अमेरिकियों को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं अमेरिका में रोजाना औसतन 2 लाख 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.

फिलहाल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले लोगों को दी जा रही है. अब मॉडर्ना के वैक्सीन को दुनिया में पहला अप्रूवल अमेरिका एफडीए ने दिया है. वहीं फाइजर को अमेरिका से पहले ब्रिटेन और कनाडा ने मंजूरी दे दी थी. मॉडर्ना वैक्सीन अध्ययन में 94 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है.

अमेरिका में 5.3 करोड़ बुजुर्ग हैं, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन देने के लिए श्रेणी में रखा गया है. वहीं अब तक हुई मौतों में 40 फीसदी मौतें केवल नर्सिंग होम में हुई हैं. वहीं देश में 10 करोड़ लोग अन्य बीमारियों के कारण जोखिम में हैं, जिन्हें कोविड के कारण बड़ा खतरा हो सकता है.

इस बीच अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, उनकी पत्नी केरन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने वैक्सीन के प्रति अमेरिकियों में भरोसा जगाने के लिए शुक्रवार को टीवी पर लाइव होकर फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन डोज लिया.

अमेरिकी रेगुलेटर्स ने एक सप्ताह के भीतर में एक और कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, इसे मॉडर्ना इंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने विकसित किया है. इस वैक्सीन को 18 साल और बुजुर्ग अमेरिकियों के लिए आपातकालीन उपयोग के तौर पर मंजूरी दी गई है. एक हफ्ते पहले ही यूएसए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के वैक्सीन को मंजूरी दी थी. उम्मीद है कि 2021 के पहले 3 हफ्तों में मॉडर्ना के 8.5 करोड़ से 10 करोड़ डोज अमेरिका में उपलब्ध हो जाएंगे. इसका वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होगा.

अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना को 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. सर्दियों के कारण देश में मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यहां रोजाना रिकॉर्ड 3 हजार मौतें हो रही हैं.

एक साल पहले चीन में पैदा हुए इस वायरस ने 11 महीनों में 3 लाख 12 हजार अमेरिकियों को मौत की नींद सुला दिया है. वहीं अमेरिका में रोजाना औसतन 2 लाख 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.

फिलहाल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सिंग होम में रहने वाले लोगों को दी जा रही है. अब मॉडर्ना के वैक्सीन को दुनिया में पहला अप्रूवल अमेरिका एफडीए ने दिया है. वहीं फाइजर को अमेरिका से पहले ब्रिटेन और कनाडा ने मंजूरी दे दी थी. मॉडर्ना वैक्सीन अध्ययन में 94 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है.

अमेरिका में 5.3 करोड़ बुजुर्ग हैं, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन देने के लिए श्रेणी में रखा गया है. वहीं अब तक हुई मौतों में 40 फीसदी मौतें केवल नर्सिंग होम में हुई हैं. वहीं देश में 10 करोड़ लोग अन्य बीमारियों के कारण जोखिम में हैं, जिन्हें कोविड के कारण बड़ा खतरा हो सकता है.

इस बीच अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, उनकी पत्नी केरन पेंस और सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने वैक्सीन के प्रति अमेरिकियों में भरोसा जगाने के लिए शुक्रवार को टीवी पर लाइव होकर फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन डोज लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.