ETV Bharat / sukhibhava

खतरे की घंटी बजा रही है पुरुष बांझपन की बढ़ती घटनाएं - पुरुष बांझपन के कारण

किसी पुरुष द्वारा संतान प्राप्ति में असमर्थ होने की अवस्था को पुरुष बांझपन कहा जाता है. आम तौर पर शादी में देरी या शादी के बाद बच्चा प्लान करने में देरी के कारण ये समस्या आती हैय. ढलती उम्र के साथ शुक्राणुओं में कई तरह की कमी देखी जाती है, जिसके कारण संतानोपत्ति में दिक्कतें होती है.

male infertility
पुरुष बांझपन
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:44 PM IST

38 वर्षीय राघव पिछले कुछ समय से काफी परेशान चल रहा था. कारण यह था कि वह और उसकी पत्नी नीरा तमाम कोशिशों के बाद भी संतान सुख प्राप्त नहीं कर पा रहे थे. दरअसर अपनी शादी के तुरंत बाद ही राघव और उसकी पत्नी ने निर्णय लिया था कि अगले पांच साल वे बच्चा प्लान नहीं करेंगे. लेकिन पांच साल बाद जब लगातार कोशिशों के बावजूद वे संतान उत्पत्ति में सफल नहीं हो पाये, तो उन्होंने अपनी जांच करवाई जिसमें पता चला की नीरा तो बिलकुल ठीक है. लेकिन राघव को पुरुष बांझपन की समस्या है, क्योंकि उसके शरीर में शुक्राणुओं की संख्या लगातार कम हो रही है. जिससे वह संतान उत्पत्ति में सक्षम नहीं है.

यह किस्सा सिर्फ राघव का नहीं, बल्कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सपनों के पीछे भाग रहे बहुत से युवाओं की कहानी है. जो पहले तो अपने शरीर की सीमाओं को नहीं समझते हुए संतानोपत्ति में देर करते हैं और बाद में जब समस्या बड़ी हो जाती है, तब हाथ मलते रह जाते हैं. आंकड़ों की मानें तो पिछले कुछ सालों में पुरुष बांझपन की घटनाएं काफी बढ़ी है. आखिर क्या होता है पुरुष बांझपन. इस बारे में ETV भारत सुखीभवा टीम से बात करते हुए मशहूर एंडरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल रेड्डी ने जानकारी दी है.

क्या है पुरुष बांझपन का कारण

डॉ. रेड्डी बताते हैं कि यदि कोई पुरुष पिता बनने में असमर्थ हो तो उसकी समस्या को पुरुष बांझपन यानि मेल इन्फर्टिलिटी कहते है. यह बात सभी जानते हैं कि बच्चे के जन्म के लिए पुरुष शुक्राणुओं का महिलाओं के अंडकोष तक पहुंचना जरूरी है. लेकिन कई बार बढ़ती उम्र, खराब जीवन शैली तथा कई बार अनुवांशिक कारणों से पुरुष के शरीर में या तो पर्याप्त मात्रा में शुक्राणुओं का निर्माण नहीं हो पाता है या फिर जो शुक्राणु बनते भी है, वह स्वस्थ्य नहीं होते हैं. जिसके फलस्वरूप वे संतान प्राप्ति से वंचित रह जाते है. पुरुष बांझपन के लिए मुख्यतः तीन कारण माने गए हैं.

पहला शरीर में शुक्राणुओं के निर्माण में कमी, दूसरा शुक्राणुओं की गुणवत्ता खराब होना तथा तीसरा शुक्राणुओं का असामान्य आकार. इसके अलावा पुरुष बांझमन के विभिन्न कारणों को वर्गीकृत भी किया गया है. जो इस प्रकार है:

एजोस्पर्मिया: डॉ. रेड्डी बताते हैं कि पुरुष के शुक्राणुओं से महिला का एग निषेचित यानि फर्टिलाइज होता है. अब शुक्राणुओं को महिला के अंडकोष तक पहुंचाने का कार्य वीर्य करता है. परन्तु कई बार पुरुष के शरीर में महिला के अंडे को निषेचित करने के लिए पर्याप्त मात्रा और स्वस्थ रूप में शुक्राणुओं की उत्पत्ति नहीं होती है. यह अवस्था एजोस्पर्मिया कहलाती है.

ओलिगोस्पर्मिया: इसके अलावा ओलिगोस्पर्मिया भी पुरुष बांझपन का एक कारण होता है. डॉ. रेड्डी बताते हैं कि किसी भी व्यस्क पुरुष के स्पर्म की सामान्य संख्या 15 मिलीयन स्पर्म सेल प्रति सीमेन होती है. यदि इस संख्या में कमी आती हैं, तो भी पुरुष संतानोत्पत्ति में असफल रहता है. यह अवस्था ओलिगोस्पर्मिया कहलाती है.

वैरिकोसेल: वैरिकोसेल यानि साधारण शब्दों में पुरुष अंडकोष की नसों में असामान्य वृद्धि होना. इस अवस्था में पुरुष अंडकोष की नसें सूज जाती हैं, जिससे शुक्राणु आगे नहीं बढ़ पाते. इस अवस्था में शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है.

अनुवांशिक कारण: कई बार पुरुष बांझपन का कारण उनका असामान्य आकार का अंडकोष भी होता है. जिसके चलते पुरुष के शरीर में पर्याप्त मात्रा में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन नहीं हो पाता है.

सीमेन में कमी: वीर्य अथवा सीमेन के माध्यम से ही शुक्राणु महिला के अंडकोष तक पहुंचते हैं. लेकिन वीर्य में किसी भी तरह की असामान्यता भी पुरुष बांझपन का एक कारण हो सकती है. इसके अलावा किसी प्रकार के नशे का आदि पुरुष की बांझपन का शिकार हो सकता है. क्योंकि नशा शरीर में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करता है, जिससे व्यक्ति स्तंभन दोष का भी शिकार हो सकता है.

क्या है पुरुष बांझपन के लक्षण और कारण

पुरुष बांझपन के मुख्य लक्षणों में संभोग की इच्छा कम होना, जल्दी स्खलन होना, शारीरिक संबंधों के दौरान अंडकोष में दर्द या सूजन होना या फिर संभोग के उपरान्त कम मात्रा के वीर्य का निकलना आदि शामिल है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अतिविशिष्ट लक्षणों को छोड़ दिया जाये, तो ज्यादातर सामान्य परिस्थितियों में पुरुष बांझपन के लक्षण बगैर टेस्ट के आसानी से पकड़ में नहीं आते हैं.

38 वर्षीय राघव पिछले कुछ समय से काफी परेशान चल रहा था. कारण यह था कि वह और उसकी पत्नी नीरा तमाम कोशिशों के बाद भी संतान सुख प्राप्त नहीं कर पा रहे थे. दरअसर अपनी शादी के तुरंत बाद ही राघव और उसकी पत्नी ने निर्णय लिया था कि अगले पांच साल वे बच्चा प्लान नहीं करेंगे. लेकिन पांच साल बाद जब लगातार कोशिशों के बावजूद वे संतान उत्पत्ति में सफल नहीं हो पाये, तो उन्होंने अपनी जांच करवाई जिसमें पता चला की नीरा तो बिलकुल ठीक है. लेकिन राघव को पुरुष बांझपन की समस्या है, क्योंकि उसके शरीर में शुक्राणुओं की संख्या लगातार कम हो रही है. जिससे वह संतान उत्पत्ति में सक्षम नहीं है.

यह किस्सा सिर्फ राघव का नहीं, बल्कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सपनों के पीछे भाग रहे बहुत से युवाओं की कहानी है. जो पहले तो अपने शरीर की सीमाओं को नहीं समझते हुए संतानोपत्ति में देर करते हैं और बाद में जब समस्या बड़ी हो जाती है, तब हाथ मलते रह जाते हैं. आंकड़ों की मानें तो पिछले कुछ सालों में पुरुष बांझपन की घटनाएं काफी बढ़ी है. आखिर क्या होता है पुरुष बांझपन. इस बारे में ETV भारत सुखीभवा टीम से बात करते हुए मशहूर एंडरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल रेड्डी ने जानकारी दी है.

क्या है पुरुष बांझपन का कारण

डॉ. रेड्डी बताते हैं कि यदि कोई पुरुष पिता बनने में असमर्थ हो तो उसकी समस्या को पुरुष बांझपन यानि मेल इन्फर्टिलिटी कहते है. यह बात सभी जानते हैं कि बच्चे के जन्म के लिए पुरुष शुक्राणुओं का महिलाओं के अंडकोष तक पहुंचना जरूरी है. लेकिन कई बार बढ़ती उम्र, खराब जीवन शैली तथा कई बार अनुवांशिक कारणों से पुरुष के शरीर में या तो पर्याप्त मात्रा में शुक्राणुओं का निर्माण नहीं हो पाता है या फिर जो शुक्राणु बनते भी है, वह स्वस्थ्य नहीं होते हैं. जिसके फलस्वरूप वे संतान प्राप्ति से वंचित रह जाते है. पुरुष बांझपन के लिए मुख्यतः तीन कारण माने गए हैं.

पहला शरीर में शुक्राणुओं के निर्माण में कमी, दूसरा शुक्राणुओं की गुणवत्ता खराब होना तथा तीसरा शुक्राणुओं का असामान्य आकार. इसके अलावा पुरुष बांझमन के विभिन्न कारणों को वर्गीकृत भी किया गया है. जो इस प्रकार है:

एजोस्पर्मिया: डॉ. रेड्डी बताते हैं कि पुरुष के शुक्राणुओं से महिला का एग निषेचित यानि फर्टिलाइज होता है. अब शुक्राणुओं को महिला के अंडकोष तक पहुंचाने का कार्य वीर्य करता है. परन्तु कई बार पुरुष के शरीर में महिला के अंडे को निषेचित करने के लिए पर्याप्त मात्रा और स्वस्थ रूप में शुक्राणुओं की उत्पत्ति नहीं होती है. यह अवस्था एजोस्पर्मिया कहलाती है.

ओलिगोस्पर्मिया: इसके अलावा ओलिगोस्पर्मिया भी पुरुष बांझपन का एक कारण होता है. डॉ. रेड्डी बताते हैं कि किसी भी व्यस्क पुरुष के स्पर्म की सामान्य संख्या 15 मिलीयन स्पर्म सेल प्रति सीमेन होती है. यदि इस संख्या में कमी आती हैं, तो भी पुरुष संतानोत्पत्ति में असफल रहता है. यह अवस्था ओलिगोस्पर्मिया कहलाती है.

वैरिकोसेल: वैरिकोसेल यानि साधारण शब्दों में पुरुष अंडकोष की नसों में असामान्य वृद्धि होना. इस अवस्था में पुरुष अंडकोष की नसें सूज जाती हैं, जिससे शुक्राणु आगे नहीं बढ़ पाते. इस अवस्था में शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है.

अनुवांशिक कारण: कई बार पुरुष बांझपन का कारण उनका असामान्य आकार का अंडकोष भी होता है. जिसके चलते पुरुष के शरीर में पर्याप्त मात्रा में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन नहीं हो पाता है.

सीमेन में कमी: वीर्य अथवा सीमेन के माध्यम से ही शुक्राणु महिला के अंडकोष तक पहुंचते हैं. लेकिन वीर्य में किसी भी तरह की असामान्यता भी पुरुष बांझपन का एक कारण हो सकती है. इसके अलावा किसी प्रकार के नशे का आदि पुरुष की बांझपन का शिकार हो सकता है. क्योंकि नशा शरीर में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करता है, जिससे व्यक्ति स्तंभन दोष का भी शिकार हो सकता है.

क्या है पुरुष बांझपन के लक्षण और कारण

पुरुष बांझपन के मुख्य लक्षणों में संभोग की इच्छा कम होना, जल्दी स्खलन होना, शारीरिक संबंधों के दौरान अंडकोष में दर्द या सूजन होना या फिर संभोग के उपरान्त कम मात्रा के वीर्य का निकलना आदि शामिल है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अतिविशिष्ट लक्षणों को छोड़ दिया जाये, तो ज्यादातर सामान्य परिस्थितियों में पुरुष बांझपन के लक्षण बगैर टेस्ट के आसानी से पकड़ में नहीं आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.