ETV Bharat / sukhibhava

छुपाएं नहीं, सही मेकअप से ज्यादा आकर्षक बनाएं फ्रेकल्स - lifestyle

पहले के समय में फ्रेकल्स यानी झाइयों भरी त्वचा को अनाकर्षक माना जाता था। चूंकि लोग बाहरी बेदाग खूबसूरती को ज्यादा तवज़्जों देते हैं, ऐसे में ऐसी बहुत से महिलायें जिन्हे या तो बचपन से या किसी शारीरिक परिस्तिथि के चलते फ्रेकल्स हो जाते थे, वे हंसी का पात्र बनने से बचने के लिए मेकअप से अपनी झाइयों को छुपाने का प्रयास करती थी। लेकिन आजकल लोगों की सोच बदलने लगी है और झाइयों को लेकर उनका नजरिया भी। इसलिए आजकल मेकअप आर्टिस्ट मेकअप की मदद से झाइयों को छुपाने की बजाय ऐसे मेकअप को प्राथमिकता देते हैं जिनसे फ्रेकल्स ज्यादा आकर्षक रूप में सामने आयें।

beauty, make up, skin care, make up tips, skin care tips, freckles, dermatology, foundation, tinted moisturizer, concealer, highlighter, सन किस्ड मेकअप, sun kissed make up, lifestyle, cosmetology
फ्रेकल्स
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:39 PM IST

कुछ देशों में फ्रेकल्स यानी झाइयों को महिलाओं में खूबसूरती के पैमानों में से एक माना जाता है, लेकिन हमारे देश में इसे त्वचा की समस्या से जोड़ कर देखा जाता है, जिसे महिलायें आमतौर पर मेकअप से छुपने की कोशिश करती हैं। इसके चलते वो कई बार काफी भारी मेकअप कर लेती हैं जो देखने में अच्छा नहीं लगता है।

आमतौर पर ब्यूटी थेरेपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं को इन्हे मेकअप से छुपाने की बजाय इन्हे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मेकअप की सही तकनीक विशेषतौर पर सही बेस का इस्तेमाल करने की सलाह देते है। वैसे भी नई पीढ़ी में फ्रेकल्स काफी ट्रेंडी भी हो रहे हैं। चेहरे पर फ्रेकल्स होने पर किस तरह का मेकअप तथा मेकअप बेस आदर्श हो सकता है, यह जानने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने बात की थेरेपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी से।

हल्का फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइज़र चुनें

मैक कॉस्मेटिक्स के वरिष्ठ मेकअप कलाकार मिशेल क्लार्क की माने तो झाईयां छुपाने के लिए आमतौर पर महिलायें चहरे पर ज्यादा मात्रा में गहरे रंग का फाउंडेशन लगा लेती हैं। फाउंडेशन, मेकअप का बेस माना जाता है। विशेषतौर झाइयों वाली त्वचा पर मेकअप का बेस यदि सही न हो, तो मेकअप भद्दा लग सकता है।

मिशेल बताते हैं की फ्रेकल्स वाली त्वचा पर बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइज़र लगाना ज्यादा बेहतर लुक देता है। साथ ही यदि फाउंडेशन का इस्तेमाल करना ही हो तो हल्के रंग वाले तथा प्रकृति में हल्के (लाइटवेट) फाउंडेशन का ही चुनाव करना चाहिए।

गर्दन पर लगा कर जाने फाउंडेशन का रंग सही है या नहीं

मीनाक्षी बताती हैं कई बार त्वचा के रंग के हिसाब से फाउंडेशन का सही रंग चुनना मुश्किल हो जाता है विशेषतौर पर झाइयों वाली त्वचा के लिए सही फाउंडेशन का चयन बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाकर देख सकते हैं, की फाउंडेशन त्वचा के रंग में मेल खा रहा है या नहीं। इसके अतिरिक्त झाइयों वाली त्वचा के मेकअप के लिए, शीर फाउंडेशन तथा शीर ब्लश को आदर्श माना जाता है। क्योंकि यह त्वचा पर मेकअप की मोटी परत नहीं चढ़ाते हैं बल्कि ये देखने में काफी हद तक पारदर्शी और सौम्य प्रभाव देते हैं, और त्वचा पर प्राकृतिक चमक उत्पन्न करते हैं।

फाउंडेशन के फुल-फेस के बजाय कंसीलर का चुनाव करें

आजकल मेकअप में स्पॉट करेक्शन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यानी पूरे चेहरे पर मेकअप इस्तेमाल करने की बजाय सिर्फ उन स्थानों या दाग-धब्बों पर बेस लगाएं जहां जरूरी हो।

मीनाक्षी बताती हैं की पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने की बजाय सिर्फ ऐसे स्थानों पर, जहां त्वचा को बेहतर करने की जरूरत है, कंसीलर का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर रहता है। वहीं त्वचा की ओवर कंट्यूरिंग भी आपके लुक को खराब कर सकती है, इसलिए इससे बचना चाहिए।

क्रीम हाइलाइटर का उपयोग करें

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट टैमी यी का कहना है की फ्रेकल्स वाली त्वचा के मेकअप में शीर टिंटेड मॉइस्चराइज़र के अलावा चमकदार क्रीम हाइलाइटर का इस्तेमाल भी अच्छा लगता है। मीनाक्षी भी क्रीम हाइलाइटर को झाइंयों वाली भारी त्वचा के लिए बेहतर बताती हैं। वह कहती हैं, ''चीकबोन्स पर क्रीम हाइलाइटर की डैबिंग त्वचा से झाइंयों को छुपाती नहीं है लेकिन त्वचा को एक ताजा और जवां लुक देती है।

सन किस्ड मेकअप

न सिर्फ विदेशों में बल्कि हमारे देश में भी महिलायें आजकल “सन किस्ड मेकअप” को ज्यादा पसंद करने लगी हैं, जिसमें फ्रेकल्स को काफी आकर्षक माना जाता है| ऐसे में जिन महिलाओं को फ्रेकल्स हैं, लेकिन हल्के पड़ गए हैं या फिर जिन्हे फ्रेकल्स बिल्कुल भी नहीं है, वे आई ब्रो पेंसिल से अपनी झाइयों को गहरा कर सकते हैं या झाई सरीखे धब्बे बना सकते हैं। जिन्हे बाद में मेकअप सेट करने वाले स्प्रे से फिक्स किया जा सकता है।

ब्रोंज़र का करें इस्तेमाल

मीनाक्षी बताती हैं की ऐसी त्वचा पर ब्रोंज़र का इस्तेमाल अच्छा इफेक्ट डालता है, लेकिन जरूरी है की ब्रोंज़र ब्रश हमेशा प्राकृतिक व ज्यादा बालों वाला हो।

पढ़ें: त्वचा और बाल, दोनों के लिये फायदेमंद होती है मुल्तानी मिट्टी

कुछ देशों में फ्रेकल्स यानी झाइयों को महिलाओं में खूबसूरती के पैमानों में से एक माना जाता है, लेकिन हमारे देश में इसे त्वचा की समस्या से जोड़ कर देखा जाता है, जिसे महिलायें आमतौर पर मेकअप से छुपने की कोशिश करती हैं। इसके चलते वो कई बार काफी भारी मेकअप कर लेती हैं जो देखने में अच्छा नहीं लगता है।

आमतौर पर ब्यूटी थेरेपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं को इन्हे मेकअप से छुपाने की बजाय इन्हे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मेकअप की सही तकनीक विशेषतौर पर सही बेस का इस्तेमाल करने की सलाह देते है। वैसे भी नई पीढ़ी में फ्रेकल्स काफी ट्रेंडी भी हो रहे हैं। चेहरे पर फ्रेकल्स होने पर किस तरह का मेकअप तथा मेकअप बेस आदर्श हो सकता है, यह जानने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने बात की थेरेपिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी से।

हल्का फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइज़र चुनें

मैक कॉस्मेटिक्स के वरिष्ठ मेकअप कलाकार मिशेल क्लार्क की माने तो झाईयां छुपाने के लिए आमतौर पर महिलायें चहरे पर ज्यादा मात्रा में गहरे रंग का फाउंडेशन लगा लेती हैं। फाउंडेशन, मेकअप का बेस माना जाता है। विशेषतौर झाइयों वाली त्वचा पर मेकअप का बेस यदि सही न हो, तो मेकअप भद्दा लग सकता है।

मिशेल बताते हैं की फ्रेकल्स वाली त्वचा पर बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइज़र लगाना ज्यादा बेहतर लुक देता है। साथ ही यदि फाउंडेशन का इस्तेमाल करना ही हो तो हल्के रंग वाले तथा प्रकृति में हल्के (लाइटवेट) फाउंडेशन का ही चुनाव करना चाहिए।

गर्दन पर लगा कर जाने फाउंडेशन का रंग सही है या नहीं

मीनाक्षी बताती हैं कई बार त्वचा के रंग के हिसाब से फाउंडेशन का सही रंग चुनना मुश्किल हो जाता है विशेषतौर पर झाइयों वाली त्वचा के लिए सही फाउंडेशन का चयन बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप अपनी गर्दन पर फाउंडेशन लगाकर देख सकते हैं, की फाउंडेशन त्वचा के रंग में मेल खा रहा है या नहीं। इसके अतिरिक्त झाइयों वाली त्वचा के मेकअप के लिए, शीर फाउंडेशन तथा शीर ब्लश को आदर्श माना जाता है। क्योंकि यह त्वचा पर मेकअप की मोटी परत नहीं चढ़ाते हैं बल्कि ये देखने में काफी हद तक पारदर्शी और सौम्य प्रभाव देते हैं, और त्वचा पर प्राकृतिक चमक उत्पन्न करते हैं।

फाउंडेशन के फुल-फेस के बजाय कंसीलर का चुनाव करें

आजकल मेकअप में स्पॉट करेक्शन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। यानी पूरे चेहरे पर मेकअप इस्तेमाल करने की बजाय सिर्फ उन स्थानों या दाग-धब्बों पर बेस लगाएं जहां जरूरी हो।

मीनाक्षी बताती हैं की पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने की बजाय सिर्फ ऐसे स्थानों पर, जहां त्वचा को बेहतर करने की जरूरत है, कंसीलर का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर रहता है। वहीं त्वचा की ओवर कंट्यूरिंग भी आपके लुक को खराब कर सकती है, इसलिए इससे बचना चाहिए।

क्रीम हाइलाइटर का उपयोग करें

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट टैमी यी का कहना है की फ्रेकल्स वाली त्वचा के मेकअप में शीर टिंटेड मॉइस्चराइज़र के अलावा चमकदार क्रीम हाइलाइटर का इस्तेमाल भी अच्छा लगता है। मीनाक्षी भी क्रीम हाइलाइटर को झाइंयों वाली भारी त्वचा के लिए बेहतर बताती हैं। वह कहती हैं, ''चीकबोन्स पर क्रीम हाइलाइटर की डैबिंग त्वचा से झाइंयों को छुपाती नहीं है लेकिन त्वचा को एक ताजा और जवां लुक देती है।

सन किस्ड मेकअप

न सिर्फ विदेशों में बल्कि हमारे देश में भी महिलायें आजकल “सन किस्ड मेकअप” को ज्यादा पसंद करने लगी हैं, जिसमें फ्रेकल्स को काफी आकर्षक माना जाता है| ऐसे में जिन महिलाओं को फ्रेकल्स हैं, लेकिन हल्के पड़ गए हैं या फिर जिन्हे फ्रेकल्स बिल्कुल भी नहीं है, वे आई ब्रो पेंसिल से अपनी झाइयों को गहरा कर सकते हैं या झाई सरीखे धब्बे बना सकते हैं। जिन्हे बाद में मेकअप सेट करने वाले स्प्रे से फिक्स किया जा सकता है।

ब्रोंज़र का करें इस्तेमाल

मीनाक्षी बताती हैं की ऐसी त्वचा पर ब्रोंज़र का इस्तेमाल अच्छा इफेक्ट डालता है, लेकिन जरूरी है की ब्रोंज़र ब्रश हमेशा प्राकृतिक व ज्यादा बालों वाला हो।

पढ़ें: त्वचा और बाल, दोनों के लिये फायदेमंद होती है मुल्तानी मिट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.