ETV Bharat / sukhibhava

डेंगू-जापानी इन्सेफेलाइटिस समेत मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी,जानिए लक्षण और बचाव के तरीके - use Neem tree

डेंगू-जापानी इन्सेफेलाइटिस सहित मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, हर साल लगभग 500000 लोग डेंगू- JE के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं. आगे जानेंगे इसके लक्षण और बचाव के तरीके... Dengue symptoms prevention . Japanese encephalitis prevention .

डेंगू जापानी इन्सेफेलाइटिस
dengue Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:01 AM IST

बीते कुछ वर्षों में देश के कई हिस्सों में डेंगू और जापानी इन्सेफेलाइटिस- JE सहित मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा करते हैं और चिंता का कारण हैं. संक्रमित क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर, विशेष रूप से क्यूलेक्स ट्राइटेनियोरिंचस, जापानी इन्सेफेलाइटिस वायरस फैलाने के लिए मनुष्यों को काटते हैं. धान के खेतों, जल स्रोतों और सुअर के आवासों के पास के स्थान अधिक संवेदनशील होते हैं तथा आमतौर पर वहां इस बीमारी के फैलने की संभावना अधिक होती है. बारिश के मौसम में पानी जमा हो जाता है, जो मच्छरों के लिए आसान प्रजनन (Reproduction) स्थल प्रदान करता है.

Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
इंफो ग्राफिक्स
Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
डेंगू के लक्षण

बारिश के मौसम में तापमान बढ़ता और घटता रह रहा है जिसकी वजह से मच्छर और मक्खी सक्रिय हो रहे हैं. डेंगू के शुरुआती लक्षण फ्लू की तरह होते है. संक्रमित मच्छर जब काटता है, तो उसके कुछ दिनों (3-10) के बाद उसमें डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं, इसके बाद तेज बुखार आने के साथ ही डेंगू के अन्य लक्षण भी तेजी से नजर आने लगते हैं. डॉक्टरों के अनुसार डेंगू व Japanese encephalitis से पीड़ित व्यक्ति में आमतौर पर या तो कोई लक्षण नहीं होंगे या केवल मामूली लक्षण होंगे. मांसपेशियों हड्डी या जोड़ों में में दर्द होना, बुखार और सिरदर्द मध्यम लक्षण हैं, जबकि मतली, उल्टी, गर्दन में अकड़न, बोलने में बाधा और स्पास्टिक पैरालिसिस गंभीर लक्षण हैं.

Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
इंफो ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें

डेंगू से बचना है तो मच्छरों से रहें सावधान . न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके

डेंगू व Japanese encephalitis की रोकथाम के लिए लोगों को लंबी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए, मच्छरदानी, कीटनाशकों का उपयोग करना चाहिए. जमा पानी, नालियों को साफ करना चाहिए और अपने घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखना चाहिए. घर-किचन से निकलने वाले कचरे को जमा न होने दें. डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए कूलर, घर की छत, गमलों, टायर व अन्य जगहों पर पानी जमा न होने दें.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी )

बीते कुछ वर्षों में देश के कई हिस्सों में डेंगू और जापानी इन्सेफेलाइटिस- JE सहित मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा करते हैं और चिंता का कारण हैं. संक्रमित क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर, विशेष रूप से क्यूलेक्स ट्राइटेनियोरिंचस, जापानी इन्सेफेलाइटिस वायरस फैलाने के लिए मनुष्यों को काटते हैं. धान के खेतों, जल स्रोतों और सुअर के आवासों के पास के स्थान अधिक संवेदनशील होते हैं तथा आमतौर पर वहां इस बीमारी के फैलने की संभावना अधिक होती है. बारिश के मौसम में पानी जमा हो जाता है, जो मच्छरों के लिए आसान प्रजनन (Reproduction) स्थल प्रदान करता है.

Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
इंफो ग्राफिक्स
Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
डेंगू के लक्षण

बारिश के मौसम में तापमान बढ़ता और घटता रह रहा है जिसकी वजह से मच्छर और मक्खी सक्रिय हो रहे हैं. डेंगू के शुरुआती लक्षण फ्लू की तरह होते है. संक्रमित मच्छर जब काटता है, तो उसके कुछ दिनों (3-10) के बाद उसमें डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं, इसके बाद तेज बुखार आने के साथ ही डेंगू के अन्य लक्षण भी तेजी से नजर आने लगते हैं. डॉक्टरों के अनुसार डेंगू व Japanese encephalitis से पीड़ित व्यक्ति में आमतौर पर या तो कोई लक्षण नहीं होंगे या केवल मामूली लक्षण होंगे. मांसपेशियों हड्डी या जोड़ों में में दर्द होना, बुखार और सिरदर्द मध्यम लक्षण हैं, जबकि मतली, उल्टी, गर्दन में अकड़न, बोलने में बाधा और स्पास्टिक पैरालिसिस गंभीर लक्षण हैं.

Japanese encephalitis symptoms prevention dengue cases rising
इंफो ग्राफिक्स

ये भी पढ़ें

डेंगू से बचना है तो मच्छरों से रहें सावधान . न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके

डेंगू व Japanese encephalitis की रोकथाम के लिए लोगों को लंबी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए, मच्छरदानी, कीटनाशकों का उपयोग करना चाहिए. जमा पानी, नालियों को साफ करना चाहिए और अपने घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखना चाहिए. घर-किचन से निकलने वाले कचरे को जमा न होने दें. डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है, इसलिए कूलर, घर की छत, गमलों, टायर व अन्य जगहों पर पानी जमा न होने दें.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी )

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.