ETV Bharat / sukhibhava

कामकाजी गर्भवतियों के लिए जरूरी है ये सावधानियां - maternal health

यूं तो गर्भावस्था के दौरान हर महिला को ज्यादा सावधानियां बरतने और देखभाल की जरूरत होती है. इस अवधि में महिलाओं को बहुत से परहेज बताए जाते हैं. वहीं बहुत सी ऐसी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए भी कहा जाता है, जो उनके तथा उनके होने वाली शिशु के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन कामकाजी गर्भवतियों के लिए सावधानियों की लिस्ट थोड़ी लंबी हो जाती है. आइए जानते हैं कि गर्भावस्था की अवधि के दौरान कामकाजी गर्भवतियों के लिए कौन सी बातें और सावधानियां जरूरी हैं.

कामकाजी गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी है ये सावधानियां, Health tips for working pregnant women, pregnancy tips for working women, pregnancy health tips, how to have a healthy pregnancy, healthy pregnancy tips, maternal health, female health tips
कामकाजी गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी है ये सावधानियां
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:00 AM IST

किसी भी महिला के लिए गर्भावस्था के 9 महीने, ऐसा समय होता है, जब वह कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजर रही होती है. जिसके चलते इस अवधि में वह शारीरिक व मानसिक रूप से ज्यादा संवेदनशील भी हो जारी है. जैसे वह अपेक्षाकृत जल्दी थक सकती है, या कई बार उसके शरीर में बदलाव का प्रभाव पेट, कमर या पैरों में दर्द या सूजन के रूप में भी नजर आ सकता है या फिर वह व्यवहारिक रूप से इतनी ज्यादा संवेदनशील हो जाती है कि उसे कई बार तनाव भी ज्यादा महसूस होने लगता है. इस अवस्था में किसी भी कारण से उसे तथा उसके गर्भ में पल रहे शिशु को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए उसे कई सावधानियों को बरतने की सलाह दी जाती है. इन सावधानियों की लिस्ट उस अवस्था में ज्यादा बढ़ जाती है यदि महिला कामकाजी हो.

उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए कोई बीमारी सरीखी अवस्था नहीं है. इस अवस्था में वह अपनी दिनचर्या के सामान्य कार्य कर सकती है, फिर चाहे वह घर के हो या दफ्तर के. लेकिन यह भी सत्य है कि इस दौरान उन्हे शारीरिक गतिविधियों को लेकर थोड़ा ज्यादा सचेत तथा सावधान रहने की जरूरत होती है. विशेषतौर वे महिलायें जो नियमित रूप से ऑफिस जाती हैं उनके लिए अपने आराम, चलने-फिरने तथा लंबी अवधि तक बैठ कर काम करने जैसी गतिविधियों के दौरान कुछ सावधानियों को बरतना जरूरी होता है.

ऑफिस में लें छोटे-छोटे ब्रेक
वह बताती हैं कि कई बार दफ्तर में कार्य करते समय महिला को लंबी अवधि तक बैठे रहना पड़ता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि गर्भवती महिलाएं यह सुनिश्चित करें कि वह अपने कार्य के बीच में थोड़ा चलने-फिरने के लिए ब्रेक लेते रहें. इसके अलावा चलने-फिरने तथा अपनी कुर्सी पर उठने व बैठने में हड़बड़ी करने की बजाय आराम से उठे, बैठे, चले. इसे गिरने का या झटके लगने का खतरा कम रहता है.

डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान जैसे-जैसे महिला का शरीर और उसका वजन बढ़ने लगता है, कई बार उसके शरीर के कुछ अंगों में विशेषकर पैरों में सूजन या दर्द की समस्या भी होने लगती है. लंबी अवधि तक पैर लटका कर बैठे रहने से यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है. इसलिए जहां तक संभव हो अपने पैरों के नीचे सपोर्ट के लिए छोटी टेबल या स्टूल रखें. इससे एड़ी में दर्द और सूजन में कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

व्यायाम व मेडिटेशन फायदेमंद
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि कई बार इस अवधि में होने वाले तनाव में जब काम का तनाव भी मिल जाता है तो महिलायें ज्यादा परेशान महसूस करने लगती हैं. ऐसे में नियमित तौर पर मेडिटेशन तथा योग या अन्य प्रकार के व्यायाम ना सिर्फ तनाव को कम करते हैं बल्कि उनके शरीर को सक्रिय व स्वास्थ्य बनाए रखने में भी मदद करते हैं, लेकिन यहां यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि इस अवस्था में कुछ विशेष प्रकार के योग या व्यायाम से परहेज की बात कही जाती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि किसी जानकार या विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही अपनी व्यायाम रूटीन बनाना चाहिए.

नींद जरूरी
कई बार काम की अधिकता के कारण गर्भवती महिलाओं को लंबी अवधि तक भी कार्य करना पड़ जाता है, जिससे उन्हे आराम करने विशेषकर सोने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है. जो सही नहीं है. गर्भवती महिला के लिए अच्छी नींद उतनी ही जरूरी है जितना स्वस्थ आहार. इसलिए जहां तक संभव हो गर्भावस्था की अवधि के दौरान महिलाओं को अपने काम करने के घंटों को इस हिसाब से विभाजित किया जाना चाहिए, जिससे उन्हे बीच-बीच में आराम करने के लिए समय मिल पाए. इसके अलावा प्रतिदिन जरूरी मात्रा में नींद लेना भी उसके लिए बहुत जरूरी है. यदि किसी महिला की नौकरी ऐसी है जहां उसे नाइट शिफ्ट करनी पड़ती हो तो बहुत जरूरी है कि वह अपने सोने की अवधि में किसी तरह की कभी ना करें.

आरामदायक कपड़े तथा जूते पहने
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि चाहे घर हो या दफ्तर आरामदायक कपड़े गर्भवती महिलाओं को कई उलझनों से बचा सकते हैं, और उससे भी ज्यादा जरूरी है आरामदायक चप्पल या जूते. ऐसी अवस्था में ज्यादा हील वाली चप्पल लंबी अवधि तक पहनना महिला के लिए कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है. इसीलिए ज्यादातर चिकित्सक महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हाई हील वाली चप्पल पहनने से परहेज करने की सलाह देते हैं. दरअसल गर्भावस्था की अवधि बढ़ने के साथ जब महिलाओं के शरीर का वजन बढ़ने लगता है तो उनके शरीर का पूरा भार उसके पांव पर पड़ने लगता है. जिससे पाँव में दर्द तथा सूजन की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में यदि जूते याद चप्पल आरामदायक हो तो समस्याओं में काफी हद तक राहत मिल सकती है.

सही व संतुलित आहार जरूरी

डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए सही आहार, सही मात्रा में सही समय पर ग्रहण किया जाना बहुत जरूरी होता है. आमतौर पर दूसरी तिमाही से महिलाओं को ज्यादा भूख लगनी शुरू हो जाती है. ऐसे में कामकाजी महिलाएं अपने साथ सूखे मेवे, फल तथा अन्य पौष्टिक चीजें हमेशा साथ रखें. भूख लगने पर चिप्स या अन्य ऐसे खाद्य पदार्थ जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खाने से परहेज करना चाहिए. आइल अलावा जहां तक संभव हो सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात का खाना हमेशा समय पर करें.

पढ़ें: पहली बार गर्मी का सामना कर रहे शिशुओं की देखभाल में बरतें ज्यादा सावधानियां

किसी भी महिला के लिए गर्भावस्था के 9 महीने, ऐसा समय होता है, जब वह कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजर रही होती है. जिसके चलते इस अवधि में वह शारीरिक व मानसिक रूप से ज्यादा संवेदनशील भी हो जारी है. जैसे वह अपेक्षाकृत जल्दी थक सकती है, या कई बार उसके शरीर में बदलाव का प्रभाव पेट, कमर या पैरों में दर्द या सूजन के रूप में भी नजर आ सकता है या फिर वह व्यवहारिक रूप से इतनी ज्यादा संवेदनशील हो जाती है कि उसे कई बार तनाव भी ज्यादा महसूस होने लगता है. इस अवस्था में किसी भी कारण से उसे तथा उसके गर्भ में पल रहे शिशु को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए उसे कई सावधानियों को बरतने की सलाह दी जाती है. इन सावधानियों की लिस्ट उस अवस्था में ज्यादा बढ़ जाती है यदि महिला कामकाजी हो.

उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए कोई बीमारी सरीखी अवस्था नहीं है. इस अवस्था में वह अपनी दिनचर्या के सामान्य कार्य कर सकती है, फिर चाहे वह घर के हो या दफ्तर के. लेकिन यह भी सत्य है कि इस दौरान उन्हे शारीरिक गतिविधियों को लेकर थोड़ा ज्यादा सचेत तथा सावधान रहने की जरूरत होती है. विशेषतौर वे महिलायें जो नियमित रूप से ऑफिस जाती हैं उनके लिए अपने आराम, चलने-फिरने तथा लंबी अवधि तक बैठ कर काम करने जैसी गतिविधियों के दौरान कुछ सावधानियों को बरतना जरूरी होता है.

ऑफिस में लें छोटे-छोटे ब्रेक
वह बताती हैं कि कई बार दफ्तर में कार्य करते समय महिला को लंबी अवधि तक बैठे रहना पड़ता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि गर्भवती महिलाएं यह सुनिश्चित करें कि वह अपने कार्य के बीच में थोड़ा चलने-फिरने के लिए ब्रेक लेते रहें. इसके अलावा चलने-फिरने तथा अपनी कुर्सी पर उठने व बैठने में हड़बड़ी करने की बजाय आराम से उठे, बैठे, चले. इसे गिरने का या झटके लगने का खतरा कम रहता है.

डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान जैसे-जैसे महिला का शरीर और उसका वजन बढ़ने लगता है, कई बार उसके शरीर के कुछ अंगों में विशेषकर पैरों में सूजन या दर्द की समस्या भी होने लगती है. लंबी अवधि तक पैर लटका कर बैठे रहने से यह समस्या ज्यादा बढ़ सकती है. इसलिए जहां तक संभव हो अपने पैरों के नीचे सपोर्ट के लिए छोटी टेबल या स्टूल रखें. इससे एड़ी में दर्द और सूजन में कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

व्यायाम व मेडिटेशन फायदेमंद
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि कई बार इस अवधि में होने वाले तनाव में जब काम का तनाव भी मिल जाता है तो महिलायें ज्यादा परेशान महसूस करने लगती हैं. ऐसे में नियमित तौर पर मेडिटेशन तथा योग या अन्य प्रकार के व्यायाम ना सिर्फ तनाव को कम करते हैं बल्कि उनके शरीर को सक्रिय व स्वास्थ्य बनाए रखने में भी मदद करते हैं, लेकिन यहां यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि इस अवस्था में कुछ विशेष प्रकार के योग या व्यायाम से परहेज की बात कही जाती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि किसी जानकार या विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही अपनी व्यायाम रूटीन बनाना चाहिए.

नींद जरूरी
कई बार काम की अधिकता के कारण गर्भवती महिलाओं को लंबी अवधि तक भी कार्य करना पड़ जाता है, जिससे उन्हे आराम करने विशेषकर सोने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है. जो सही नहीं है. गर्भवती महिला के लिए अच्छी नींद उतनी ही जरूरी है जितना स्वस्थ आहार. इसलिए जहां तक संभव हो गर्भावस्था की अवधि के दौरान महिलाओं को अपने काम करने के घंटों को इस हिसाब से विभाजित किया जाना चाहिए, जिससे उन्हे बीच-बीच में आराम करने के लिए समय मिल पाए. इसके अलावा प्रतिदिन जरूरी मात्रा में नींद लेना भी उसके लिए बहुत जरूरी है. यदि किसी महिला की नौकरी ऐसी है जहां उसे नाइट शिफ्ट करनी पड़ती हो तो बहुत जरूरी है कि वह अपने सोने की अवधि में किसी तरह की कभी ना करें.

आरामदायक कपड़े तथा जूते पहने
डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि चाहे घर हो या दफ्तर आरामदायक कपड़े गर्भवती महिलाओं को कई उलझनों से बचा सकते हैं, और उससे भी ज्यादा जरूरी है आरामदायक चप्पल या जूते. ऐसी अवस्था में ज्यादा हील वाली चप्पल लंबी अवधि तक पहनना महिला के लिए कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है. इसीलिए ज्यादातर चिकित्सक महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हाई हील वाली चप्पल पहनने से परहेज करने की सलाह देते हैं. दरअसल गर्भावस्था की अवधि बढ़ने के साथ जब महिलाओं के शरीर का वजन बढ़ने लगता है तो उनके शरीर का पूरा भार उसके पांव पर पड़ने लगता है. जिससे पाँव में दर्द तथा सूजन की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में यदि जूते याद चप्पल आरामदायक हो तो समस्याओं में काफी हद तक राहत मिल सकती है.

सही व संतुलित आहार जरूरी

डॉ विजयलक्ष्मी बताती हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए सही आहार, सही मात्रा में सही समय पर ग्रहण किया जाना बहुत जरूरी होता है. आमतौर पर दूसरी तिमाही से महिलाओं को ज्यादा भूख लगनी शुरू हो जाती है. ऐसे में कामकाजी महिलाएं अपने साथ सूखे मेवे, फल तथा अन्य पौष्टिक चीजें हमेशा साथ रखें. भूख लगने पर चिप्स या अन्य ऐसे खाद्य पदार्थ जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खाने से परहेज करना चाहिए. आइल अलावा जहां तक संभव हो सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात का खाना हमेशा समय पर करें.

पढ़ें: पहली बार गर्मी का सामना कर रहे शिशुओं की देखभाल में बरतें ज्यादा सावधानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.