शहरों के बड़े अस्पतालों में मंहगी कीमत पर कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा मिलती थी. लेकिन, अब सरकारी अस्पतालों में कॉस्मेटिक सर्जरी हो रही है. सरकारी अस्पतालों में कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic surgery procedure) बेहद कम कीमत में हो रही है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी इसका लाभ लेने के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. हॉस्पिटल में महिलाओं के साथ ही पुरुष भी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे महिलाएं होंठ, आइब्रो, नाक, कान और चेहरे के दाग-धब्बे को सही करवा लेती हैं. इसके अलावा आग से जलने, एसिड अटैक या किसी दुर्घटना की वजह से आई कमियों ठीक करवाने के लिए लोग Cosmetic Surgery का सहारा ले रहे हैं. Plastic surgery in Prayagraj SRN Hospital . Cosmetic Surgery in SRN Hospital Prayagraj .
स्वरूप रानी नेहरु हॉस्पिटल प्रयागराज (Swaroop Rani Nehru Hospital Prayagraj) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग (Plastic surgery department SRN Hospital) में इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वालों की संख्या बढ़ गई है. जहां प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. मोहित जैन (Dr Mohit Jain Plastic surgeon) के नेतृत्व में उनकी टीम Cosmetic surgery करती हैं. इसके जरिये लोगों के चेहरे और शरीर को सुंदर बनाया जाता हैं. Cosmetic Surgery in SRN Hospital Prayagraj . cosmetic surgery in Uttar pradesh .
सरकारी अस्पतालों में Cosmetic surgery बेहद कम कीमत में हो रही है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी इसका लाभ लेने के लिए प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल (Plastic surgery in SRN Hospital) पहुंच रहे हैं. जहां प्लास्टिक सर्जरी विभाग के Cosmetic surgeon Dr Mohit Jain के नेतृत्व में उनकी टीम Cosmetic Surgery करती हैं. इसके जरिये लोगों के चेहरे और शरीर को सुंदर बनाया जाता हैं. SRN Hospital में महिलाओं के साथ ही पुरुष भी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे महिलाएं होंठ, आइब्रो, नाक, कान और चेहरे के दाम-धब्बे को सही करवा लेती हैं. इसके अलावा आग से जलने, एसिड अटैक या किसी दुर्घटना की वजह से आई कमियों ठीक करवाने के लिए लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं.
पुरुष टेढ़ी नाक, चेहरे पर कट के निशान, पुराने चोट के निशान और जलने के बाद के दाग से मुक्ति पाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहे हैं. इसके साथ ही कई तरह की भर्ती में टैटू के कारण बाहर होने के डर से युवा पुरूष उसे हटवाने के लिए भी सर्जरी (Types of cosmetic surgery) करवाते हैं. आजकल हेयरफॉल की समस्या बहुत होती है. इसके चलते कई पुरुष हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए भी इस तरह की सर्जरी करवाते हैं.
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (MLNMC Prayagraj) के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह (Dr SP Singh MLNMC Prayagraj) ने बताया कि एसआरएन अस्पताल में (Cosmetic surgery in Swaroop Rani Nehru Hospital) कॉस्मेटिक सर्जरी बेहद कम कीमत में हो रही है. सरकारी सुविधाओं की वजह से इस सर्जरी को कराने का खर्च केवल 20 से 40 हजार रुपये आता है, जबकि छोटी कॉस्मेटिक सर्जरी 5 से 20 हजार रुपये तक में कंप्लीट हो जाती है. वहीं, बड़े निजी अस्पतालों में इसको कराने में करीब एक से दो लाख रुपये खर्च होता है. इसके अलावा बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारक का निशुल्क ऑपरेशन भी होता है. एसआरएन अस्पताल में हर महीने चार सौ से अधिक लोग कॉस्मेटिक सर्जरी की सलाह लेने पहुंच रहे हैं. प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. मोहित जैन ने बताया कि अपनी टीम के साथ मिलकर वो लगातार प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी कर रहे हैं.
पढ़ें- World Diabetes Day 2022, आयुर्वेद के इन तीन मूलमंत्र से डायबिटीज को कहें अलविदा