ETV Bharat / sukhibhava

मेरी हिंदू शास्त्रों में हमेशा से रूचि रही है और शास्त्र बताते हैं कि आदियोगी भगवान शिव पहले योगी हैं : चीनी योग साधिका - Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china

चीनी योग साधिका बताती हैं कि मेरी हिंदू शास्त्रों में हमेशा से रूचि रही है, आदियोगी भगवान शिव पहले योगी हैं इसलिए उनके नाम पर मैंने अपने योग केंद्र को ‘शिवा योगा’ नाम दिया है. Shiva Yoga Center . Chinese Yoga teacher Gulfing .

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
चीनी योग साधिका
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:37 AM IST

बीजिंग : "नितांत एकाकी क्षणों में महसूस किए हुए भावों को शब्दों में ढालना होगा, जिस साधना को शब्दों के माध्यम से दुनिया को रूबरू कराना है वो सहज है और बेहद जटिल भी" -- योग साधिका गुफंग अपनी योग-यात्रा पर लेख लिखे जाने पर अपनी भावाभिव्यक्ति देती हैं. वो कहती हैं कि ‘ये यात्रा ऐसी है जिसकी कोई मंज़िल नहीं है, ये साधना मेरे साथ जीवन के अंत तक चलेगी.‘ अपने लिए योग के मायने बताते हुए वो लगभग शब्दों से खाली हो जाती हैं फिर एक गहन चुप्पी के बाद कहती हैं कि “योग और अध्यात्म एक सिक्के के दो पहलू हैं, जो मस्तिष्क, शरीर और आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं. तन और मन को आनंद से भर देने वाला योग ध्यान पर निर्भर है.”

2002 में चाइना एवरब्राइट बैंक के दो विभागों की व्यवस्थापक के तौर पर अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली गुफंग के शानतोंग प्रांत की राजधानी जीनान में अपने तीन योग केंद्र हैं, वो बताती हैं कि मुझे पता था कि योग हमेशा के लिए मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है इसलिए मैने बैंक की नौकरी हमेशा के लिए छोड़ दी और 2007 में अपने योग केंद्र की शुरूआत की जिसे उन्होने ‘शिवा योगा’ नाम दिया है. वो बताती हैं कि मेरी हिंदू शास्त्रों में हमेशा से रूचि रही है और शास्त्र बताते हैं कि आदियोगी भगवान शिव पहले योगी हैं इसलिए उनके नाम पर मैंने अपने योग केंद्र को ये नाम दिया.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
चीनी योग साधिका गुफंग

ऋषिकेश में असीम शांति का अनुभव
ये 2005 का साल था जब गुफंग पहली बार भारत गयी थी, वो बताती हैं कि मैं 2002 से ही योगाभ्यास कर रही थी तभी से मैंने भारत की योगनगरी ऋषिकेश के बारे में सुना था और मेरी ऋषिकेश देखने की बहुत इच्छा थी . 2005 में जब मैं ऋषिकेश गयी तो ये एक सपने के सच होने जैसा था, मैंने वहाँ जाकर असीम शांति का अनुभव किया. बिज़नस वोमेन होने की वजह से उन्होने कई विदेश यात्राएं की हैं जिनमें तुर्की, ग्रीस, थाईलैंड, जापान, इजिप्ट, अमेरिका और भारत शामिल हैं . अपनी सभी विदेश यात्राओं में वो भारत को अपना पसंदीदा देश मानती हैं उनका मानना है कि भारत की मिट्टी में आध्यात्म बसता है उन्हें भारत जाकर किसी पर्यटन स्थल पर घूमने से ज़्यादा ऋषिकेश में गंगा तट पर चुपचाप बैठना पसंद है. वो कहती हैं कि मैं गंगा तक पर घंटों बिता सकती हूँ , वो मेरे लिए परम शांति के पल होते हैं . वहां के वातावरण में गूंजती मंत्रोच्चार की ध्वनि मन को सूकून देती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
त्रिकोणासन

49 वर्षीय गुफंग मानती हैं कि योग के लिए किसी मशीन की आवश्यकता नहीं है. प्रकृति से मिलाप की इस विधा को आप बैठकर या खड़े होकर किसी भी प्रकार से कर सकते हैं. योग से बड़ा कोई अध्यात्म नहीं है. योग स्वयं को खोजने की यात्रा है और हर व्यक्ति को इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए. योग से आपका मन शांत रहता है और आप इस बात को जान पाएंगे कि मैंने क्या पाया है और क्या खोया है. योग एक ऐसा अभ्यास है जो मानव को साधना से चेतना तक की अद्भुत यात्रा पर ले जाता है. जब मनुष्य स्वयं को साधने के लक्ष्य के साथ इस परम यात्रा पर निकलता है तो इसकी शुरुआत अपने मन को साधने से करनी होती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
ताड़ासन

गुफंग अपने योग जीवन में बीकेएस आयंगर और कृष्ण पट्टाभि जोइस का अनुसरण करती हैं और २० सालों की इस योग यात्रा को ही अपने जीवन की जमा पूँजी मानती हैं. वो कहती हैं कि योग और ध्यान ने मेरा जीवन पूरी तरह से बदल दिया है . चिंता, क्रोध , भय , ईर्ष्या की उनके जीवन में अब कोई जगह नहीं है. वो बहुत उत्सुकता की साथ बताती हैं कि मैं ध्यान लगाने के बाद बहुत कम समय में ही ध्यान के उच्चतम बिंदु पर पहुँच जाती हूँ , जिस बिंदु तक पहुँचने में लोगों को कई साल लग जाते हैं. ध्यान की इस पराकाष्ठा को वो अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं लेकिन ध्यान के उच्चतम बिंदु का वर्णन शब्दों में नहीं कर पाती हैं. फिर भी बताने की कोशिश करती हैं कि वहाँ मुझे ऐसा लगता है कि मैने क्षितिज से पूरी सृष्टि को देखा हो!यह समझाना कठिन है...उस समय मैं जो शांति महसूस करती हूं वह असंभव है...यह ऐसा है जैसे कोई जगह नहीं है जहां आपको जाना है...आपको कुछ भी हासिल नहीं करना है.....कोई उद्देश्य नहीं है...किसी चीज का कोई अर्थ नहीं है... सब सांसारिकताएं जैसे ढह गयी हैं और केवल आनंद ही रह गया . यह एक चरम अनुभव है जहां जब मन के सभी जुड़ाव और पहचान टूट जाती है. अनुशासित साधना की ये यात्रा तन के माध्यम से मन तक पहुंचती है और बदलते व्यवहार पर ठहर कर आपका पूरा जीवन बदल देती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
उत्तानासन

योग के समर्पित अभ्यास के लगभग दो दशक से अधिक समय ने मुझे बदल दिया है और मुझे एक चिंतित,क्रोधी और अपरिपक्व लड़की से बेहतर इंसान बनने में मदद की. एक नियमित योग अभ्यास ने मुझे परिस्थितियों का सामना करने और मानव जीवन को बारीकी से समझने के साधन दिए. योग के पास देने के लिए बहुत कुछ है. यहां तक ​​कि अगर आप सप्ताह में एक बार अभ्यास कर रहे हैं, तो भी एक सप्ताह की निरंतरता आपको यह सिखाने में मदद कर सकती है कि अपने मन और मस्तिष्क को नियंत्रण में कैसे लाएं. योग का अभ्यास करने के लिए दूसरों को प्रेरित करना अब मेरे जीवन का लक्ष्य है. मेरी योग यात्रा मेरे अपने दैनिक अभ्यास के साथ जारी है, और मैं आभारी हूं कि मैं योग को दूसरों के साथ साझा कर सकती हूं, ताकि उन्हे भी योगाभ्यास से दैनिक जीवन के तनाव से निपटने में मदद मिल सके.

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें...

बीजिंग : "नितांत एकाकी क्षणों में महसूस किए हुए भावों को शब्दों में ढालना होगा, जिस साधना को शब्दों के माध्यम से दुनिया को रूबरू कराना है वो सहज है और बेहद जटिल भी" -- योग साधिका गुफंग अपनी योग-यात्रा पर लेख लिखे जाने पर अपनी भावाभिव्यक्ति देती हैं. वो कहती हैं कि ‘ये यात्रा ऐसी है जिसकी कोई मंज़िल नहीं है, ये साधना मेरे साथ जीवन के अंत तक चलेगी.‘ अपने लिए योग के मायने बताते हुए वो लगभग शब्दों से खाली हो जाती हैं फिर एक गहन चुप्पी के बाद कहती हैं कि “योग और अध्यात्म एक सिक्के के दो पहलू हैं, जो मस्तिष्क, शरीर और आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हैं. तन और मन को आनंद से भर देने वाला योग ध्यान पर निर्भर है.”

2002 में चाइना एवरब्राइट बैंक के दो विभागों की व्यवस्थापक के तौर पर अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली गुफंग के शानतोंग प्रांत की राजधानी जीनान में अपने तीन योग केंद्र हैं, वो बताती हैं कि मुझे पता था कि योग हमेशा के लिए मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है इसलिए मैने बैंक की नौकरी हमेशा के लिए छोड़ दी और 2007 में अपने योग केंद्र की शुरूआत की जिसे उन्होने ‘शिवा योगा’ नाम दिया है. वो बताती हैं कि मेरी हिंदू शास्त्रों में हमेशा से रूचि रही है और शास्त्र बताते हैं कि आदियोगी भगवान शिव पहले योगी हैं इसलिए उनके नाम पर मैंने अपने योग केंद्र को ये नाम दिया.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
चीनी योग साधिका गुफंग

ऋषिकेश में असीम शांति का अनुभव
ये 2005 का साल था जब गुफंग पहली बार भारत गयी थी, वो बताती हैं कि मैं 2002 से ही योगाभ्यास कर रही थी तभी से मैंने भारत की योगनगरी ऋषिकेश के बारे में सुना था और मेरी ऋषिकेश देखने की बहुत इच्छा थी . 2005 में जब मैं ऋषिकेश गयी तो ये एक सपने के सच होने जैसा था, मैंने वहाँ जाकर असीम शांति का अनुभव किया. बिज़नस वोमेन होने की वजह से उन्होने कई विदेश यात्राएं की हैं जिनमें तुर्की, ग्रीस, थाईलैंड, जापान, इजिप्ट, अमेरिका और भारत शामिल हैं . अपनी सभी विदेश यात्राओं में वो भारत को अपना पसंदीदा देश मानती हैं उनका मानना है कि भारत की मिट्टी में आध्यात्म बसता है उन्हें भारत जाकर किसी पर्यटन स्थल पर घूमने से ज़्यादा ऋषिकेश में गंगा तट पर चुपचाप बैठना पसंद है. वो कहती हैं कि मैं गंगा तक पर घंटों बिता सकती हूँ , वो मेरे लिए परम शांति के पल होते हैं . वहां के वातावरण में गूंजती मंत्रोच्चार की ध्वनि मन को सूकून देती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
त्रिकोणासन

49 वर्षीय गुफंग मानती हैं कि योग के लिए किसी मशीन की आवश्यकता नहीं है. प्रकृति से मिलाप की इस विधा को आप बैठकर या खड़े होकर किसी भी प्रकार से कर सकते हैं. योग से बड़ा कोई अध्यात्म नहीं है. योग स्वयं को खोजने की यात्रा है और हर व्यक्ति को इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए. योग से आपका मन शांत रहता है और आप इस बात को जान पाएंगे कि मैंने क्या पाया है और क्या खोया है. योग एक ऐसा अभ्यास है जो मानव को साधना से चेतना तक की अद्भुत यात्रा पर ले जाता है. जब मनुष्य स्वयं को साधने के लक्ष्य के साथ इस परम यात्रा पर निकलता है तो इसकी शुरुआत अपने मन को साधने से करनी होती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
ताड़ासन

गुफंग अपने योग जीवन में बीकेएस आयंगर और कृष्ण पट्टाभि जोइस का अनुसरण करती हैं और २० सालों की इस योग यात्रा को ही अपने जीवन की जमा पूँजी मानती हैं. वो कहती हैं कि योग और ध्यान ने मेरा जीवन पूरी तरह से बदल दिया है . चिंता, क्रोध , भय , ईर्ष्या की उनके जीवन में अब कोई जगह नहीं है. वो बहुत उत्सुकता की साथ बताती हैं कि मैं ध्यान लगाने के बाद बहुत कम समय में ही ध्यान के उच्चतम बिंदु पर पहुँच जाती हूँ , जिस बिंदु तक पहुँचने में लोगों को कई साल लग जाते हैं. ध्यान की इस पराकाष्ठा को वो अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं लेकिन ध्यान के उच्चतम बिंदु का वर्णन शब्दों में नहीं कर पाती हैं. फिर भी बताने की कोशिश करती हैं कि वहाँ मुझे ऐसा लगता है कि मैने क्षितिज से पूरी सृष्टि को देखा हो!यह समझाना कठिन है...उस समय मैं जो शांति महसूस करती हूं वह असंभव है...यह ऐसा है जैसे कोई जगह नहीं है जहां आपको जाना है...आपको कुछ भी हासिल नहीं करना है.....कोई उद्देश्य नहीं है...किसी चीज का कोई अर्थ नहीं है... सब सांसारिकताएं जैसे ढह गयी हैं और केवल आनंद ही रह गया . यह एक चरम अनुभव है जहां जब मन के सभी जुड़ाव और पहचान टूट जाती है. अनुशासित साधना की ये यात्रा तन के माध्यम से मन तक पहुंचती है और बदलते व्यवहार पर ठहर कर आपका पूरा जीवन बदल देती है.

Shiva Yoga Center Jinan Shandong Province china chinese Yoga teacher gufang
उत्तानासन

योग के समर्पित अभ्यास के लगभग दो दशक से अधिक समय ने मुझे बदल दिया है और मुझे एक चिंतित,क्रोधी और अपरिपक्व लड़की से बेहतर इंसान बनने में मदद की. एक नियमित योग अभ्यास ने मुझे परिस्थितियों का सामना करने और मानव जीवन को बारीकी से समझने के साधन दिए. योग के पास देने के लिए बहुत कुछ है. यहां तक ​​कि अगर आप सप्ताह में एक बार अभ्यास कर रहे हैं, तो भी एक सप्ताह की निरंतरता आपको यह सिखाने में मदद कर सकती है कि अपने मन और मस्तिष्क को नियंत्रण में कैसे लाएं. योग का अभ्यास करने के लिए दूसरों को प्रेरित करना अब मेरे जीवन का लक्ष्य है. मेरी योग यात्रा मेरे अपने दैनिक अभ्यास के साथ जारी है, और मैं आभारी हूं कि मैं योग को दूसरों के साथ साझा कर सकती हूं, ताकि उन्हे भी योगाभ्यास से दैनिक जीवन के तनाव से निपटने में मदद मिल सके.

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.