ETV Bharat / state

Delhi Crime: पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवकों ने एक बुजुर्ग दंपती को पीटा - बुजुर्ग दंपत्ति बुरी तरह पीट दिया

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग दंपती की जमकर पिटाई कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे बेटे को भी युवकों ने पीटा. पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रविवार देर रात कुछ युवकों ने मामूली से विवाद में एक बुजुर्ग दंपती बुरी तरह पीट दिया. मामला पार्किंग को लेकर जुड़ा था. दरअसल, रघुवीर नगर में कुछ युवक बुजुर्ग के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे. इसका विरोध करना बुजुर्ग दंपती पर भारी पड़ गया. जब बुजुर्ग दंपती ने अपने घर के आगे गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो उन लड़कों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.

इस बीच जब बुजुर्ग मां-बाप को बचाने की कोशिश उनके बेटे ने की तो उन लड़कों ने उनके बेटे को भी मारा पीटा, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना की शिकायत बुजुर्ग दंपती ने राजौरी गार्डन थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. यह बात भी सामने आई है कि जिस लड़के ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की वह अपराधी किस्म का है और कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर आया है. वह अक्सर इलाके में छोटी-छोटी बात पर लोगों से ना सिर्फ झगड़ा बल्कि मारपीट करता रहता है. लोग उसके डर से शिकायत नहीं करते. इस घटना की शिकायत करने पर भी अभी तक पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात, मामूली बात पर जन्मे विवाद ने लिया हिंस का रूप

बता दें, शनिवार को ही दिल्ली के संत नगर इलाके में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. इस दौरान पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. अब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है. इसे मामले में अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो बीते 23 जून का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Woman thrashed in Ghaziabad: मामूली विवाद में सरेआम महिला की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रविवार देर रात कुछ युवकों ने मामूली से विवाद में एक बुजुर्ग दंपती बुरी तरह पीट दिया. मामला पार्किंग को लेकर जुड़ा था. दरअसल, रघुवीर नगर में कुछ युवक बुजुर्ग के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर रहे थे. इसका विरोध करना बुजुर्ग दंपती पर भारी पड़ गया. जब बुजुर्ग दंपती ने अपने घर के आगे गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो उन लड़कों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.

इस बीच जब बुजुर्ग मां-बाप को बचाने की कोशिश उनके बेटे ने की तो उन लड़कों ने उनके बेटे को भी मारा पीटा, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना की शिकायत बुजुर्ग दंपती ने राजौरी गार्डन थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. यह बात भी सामने आई है कि जिस लड़के ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की वह अपराधी किस्म का है और कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर आया है. वह अक्सर इलाके में छोटी-छोटी बात पर लोगों से ना सिर्फ झगड़ा बल्कि मारपीट करता रहता है. लोग उसके डर से शिकायत नहीं करते. इस घटना की शिकायत करने पर भी अभी तक पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात, मामूली बात पर जन्मे विवाद ने लिया हिंस का रूप

बता दें, शनिवार को ही दिल्ली के संत नगर इलाके में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. इस दौरान पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. अब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है. इसे मामले में अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो बीते 23 जून का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Woman thrashed in Ghaziabad: मामूली विवाद में सरेआम महिला की डंडे से पिटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.