नई दिल्ली: वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके के रघुवीर नगर में मंगलवार तड़के बाइक सवार बदमाशों ने सड़क किनारे अलाव सेंक रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक को 4 गोलियां लगी मिलीं. मृतक की पहचान टी सी कैंप में रहने वाले अशोक के रूप में हुई है.
घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मृतक के दो भाई और बुजुर्ग माता-पिता हैं. घरवालों का कहना है कि अशोक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सोमवार की रात घर से उसके दो दोस्त उसे बुलाकर ले गए. जब वह मुख्य सड़क के पास पहुंचा तो उसका एक दोस्त थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया. जबकि दूसरे दोस्त के साथ वह वहीं पर वह आग सेंकने लगा. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने अशोक पर लगभग आधा दर्जन गोलियां चलाई, जिसमें से चार गोली अशोक को लगी.
यह भी पढ़ेंः देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी
अशोक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर वालों ने इलाके के ही कुछ लड़कों पर अशोक की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि घर वाले अशोक की पहले से किसी से दुश्मनी की बात से साफ इंकार कर रहे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस की कई टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं.
22 साल का अशोक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और माता-पिता के साथ रहता था. माता पिता का कहना है कि घर में वही एक कमाने वाला था. जिसकी कमाई से घर का गुजारा चलता था. अब बुजुर्ग माता-पिता हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी सजा देने और अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी