नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोका, लेकिन तब तक वह मेट्रो की चपेट में आ चुका था.
घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना को लेकर लगभग 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही.
मैट्रो चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर जैसे ही राजीव चौक की तरफ जाने वाली मेट्रो आई, एक शख्स ने उसके आगे छलांग लगा दी. चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन युवक मैट्रो की चपेट में आ गया.
मौके पर पहुंचे जवानों ने युवक को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
15 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
इस घटना के चलते लगभग 15 मिनट तक मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा बाधित रही. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से लेकर राजीव चौक तक लगभग 10 से 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. युवक को मेट्रो ट्रैक से हटाने के बाद ही सामान्य रूप से मेट्रो सेवा चलाई गई. फिलहाल रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य हो गई है.