नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी के तहत विकासपुरी में एक वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाई जाएगी, जिसमें देश भर के कलाकारों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, एक एकड़ से अधिक हिस्से में यह कल्चरल सेंटर बनेगा. इस बात की जानकारी देते हुए कला संस्कृति और भाषा मंत्री आतिशी ने साहित्य कला परिषद के अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की और विस्तार से इस कल्चरल सेंटर के बारे में बताया.
समीक्षा बैठक में मंत्री आतिशी ने कहा कि विकासपुरी में बनने जा रहा नया कल्चरल सेंटर राजधानी में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. नए कल्चरल सेंटर को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे संगीत समारोह, गीत, नृत्य, प्रदर्शन, थिएटर, नाटकों, कला प्रदर्शनी और कार्यशालाओं के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह सुविधा उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका देगा.
समीक्षा बैठक के दौरान साहित्य कला परिषद के अधिकारियों ने दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक मंत्री आतिशी को बताया कि इस कल्चरल सेंटर में नृत्य, गीत, संगीत, रंगमंच, दृश्य कला और अन्य कलाकारों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती पर होने जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा महाकुंभ
विकासपुरी में बनाए जाने वाले नए कल्चरल सेंटर की कुछ खास विशेषताएं यह है कि यहां 260 सीटों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा. इसके अलावा मल्टीपरपज हॉल होंगे. कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट रूम, एकेडमिक ऑफिस, रिहालसल, ट्रेनिंग हॉल, आर्ट गैलरी लाइब्रेरी और ग्रीन रूम भी उपलब्ध होगा, ताकि कलाकारों को सारी सुविधाएं एक ही मंच के नीचे मिल सके.
इसे भी पढ़ें: APP attack on PM Modi: संजय सिंह ने पुराना वीडियो जारी कर किया हमला, जानिए किस बयान पर आए पीएम निशाने पर