नई दिल्ली: राजधानी की केन्द्रीय कारागार तिहाड़ जेल में सजा काट रही कई महिला कैदियों ने बुधवार को अपने पतियों के दीर्घायु के लिए करवाचौथ मनाया. जेल में बंद महिला बंदियों ने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखा. जेल प्रशासन द्वारा महिला बंदियों को व्रत से जुड़ी सभी ज़रूरी चीज़ें भी उपलब्ध कराई गईं. प्रशासन का कहना है कुछ महिलाओं ने करवा चौथ पर्व को लेकर व्रत रखने का फैसला लिया. जिसको देखते हुए इन महिला बंदियों की सराहना की गई है और पूजा पाठ में लगने वाली सामग्री की व्यवस्था कराई गई.
200 महिला कैदियों ने किया व्रत
तिहाड़ जेल के पी आर ओ अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ की दो महिला जेल की लगभग 200 महिला कैदियों ने करवाचौथ का व्रत धूमधाम से मनाया. जेल नंबर 6 में 140 सुहागिन महिला कैदियों ने इस व्रत को किया और इसके लिए बाकायदा जेल प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए थे. जिसके तहत सुबह सरगी खाने से लेकर शाम को थाली घूमने की पूजा और फिर चांद निकलने पर चांद के दीदार के तमाम इंतजाम किए गए थे. वहीं दूसरी तरफ जेल नंबर 16 में 55 महिला कैदियों ने इस व्रत को पूरे नियम और निष्ठा के साथ किया और दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को चंद देखने के साथ ही इस व्रत को खोला.
महिला बंदियों ने जताई खुशी
वहीं, महिला बंदियों ने बताया कि जेल में करवाचौथ व्रत का पूरा सामान देते हैं. हम लोग पूरा दिन व्रत रखते हैं. उसके बाद शाम को पूजा करने के बाद हमारे पतियों से मिलाते हैं, तब जाकर हम लोग अपना व्रत तोड़ते हैं.