ETV Bharat / state

हरि नगर में शादी के नाम पर महिला से दुष्कर्म, ऑनलाइन हुई थी दोस्ती - दिल्ली में महिला से दुष्कर्म

दिल्ली के वेस्ट जिले हरी नगर थाना पुलिस में महिला ने एक (rape in the name of marriage) युवक पर शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले हरी नगर थाना पुलिस को महिला ने एक (rape in the name of marriage) युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि सुंदर यादव, जो गुड़गांव में रहता है, उसने शादी के नाम पर उससे दुष्कर्म की वारदात को अन्जाम दिया.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार महिला 18 अक्टूबर को हरी नगर थाने में पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई कि गुड़गांव के फारुख नगर के रहने वाले सुंदर यादव ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को सुभाष नगर इलाके के एक होटल में अंजाम दिया. महिला ने यह भी बताया कि वह आरोपी को पिछले चार महीने से जानती है. दोनों की दोस्ती ऑनलाइन हुई थी और उनकी फोन पर ही बातचीत हो रही थी.

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी सुंदर यादव बार-बार उससे मिलने के लिए दबाव डालता था और 17 अक्टूबर को जब वह उससे मिलने आई तो उसे सुभाष नगर इलाके के एक होटल में ले गया और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें: देवर ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की पति से शिकायत तो कर दी पिटाई

शिकायत के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और दुष्कर्म की पुष्टि होने पर सुंदर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गुड़गांव के फारुख नगर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे तिहाड़ जेल भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले हरी नगर थाना पुलिस को महिला ने एक (rape in the name of marriage) युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि सुंदर यादव, जो गुड़गांव में रहता है, उसने शादी के नाम पर उससे दुष्कर्म की वारदात को अन्जाम दिया.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार महिला 18 अक्टूबर को हरी नगर थाने में पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई कि गुड़गांव के फारुख नगर के रहने वाले सुंदर यादव ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को सुभाष नगर इलाके के एक होटल में अंजाम दिया. महिला ने यह भी बताया कि वह आरोपी को पिछले चार महीने से जानती है. दोनों की दोस्ती ऑनलाइन हुई थी और उनकी फोन पर ही बातचीत हो रही थी.

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी सुंदर यादव बार-बार उससे मिलने के लिए दबाव डालता था और 17 अक्टूबर को जब वह उससे मिलने आई तो उसे सुभाष नगर इलाके के एक होटल में ले गया और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें: देवर ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की पति से शिकायत तो कर दी पिटाई

शिकायत के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और दुष्कर्म की पुष्टि होने पर सुंदर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गुड़गांव के फारुख नगर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे तिहाड़ जेल भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.