ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल हत्या मामला: किसी और से दोस्ती के शक में प्रेमी ने की हत्या - दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल

दिल्ली के पालम थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में उसके प्रेमी नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नरेश भी बीएसएफ में कांस्टेबल है.

delhi police
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के पालम थाना इलाके में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल के 'हत्यारे' प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे आज उस समय गिरफ्तार किया जब वह द्वारका में अपने वकील से मिलने जा रहा था. आरोपी 27 वर्षीय अलवर निवासी नरेश भी बीएसएफ में कांस्टेबल है. उसे शक था कि महिला कांस्टेबल प्रीति बेनीवाल का किसी और से भी दोस्ती है. इसी बात को लेकर मंगलवार रात हुए झगड़े के दौरान उसने गला घोंट उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी कांस्टेबल भी पहले से शादीशुदा है.

महिला कांस्टेबल हत्या मामला



जांच में मोबाइल फोन गायब मिला

आपको बता दें कि बुधवार दोपहर सवा 12 बजे पुलिस को मंगलापुरी के एक मकान मालिक ने सूचना दी थी कि उनके मकान में किराए पर रहने वाली महिला पुलिसकर्मी जो, थर्ड बटालियन में तैनात थी और इन दिनों तिहाड़ जेल में कार्यरत हैं. उनके कमरे का दरवाजा संदिग्ध स्थिति में बाहर से बंद है. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा खोलकर अंदर गई तो उन्हें बिस्तर पर प्रीति मृत मिली. प्राथमिक जांच पता चला कि मौत गला घोटने से हुई है. जांच में उसका मोबाइल फोन गायब मिला.


आरोपी अपने आप को प्रीति का कजन बताता था

लोगों ने बताया कि उसके साथ एक शख्स भी रह रहा था, जो अपने आप को प्रीति का कजन बताता था. जिसकी पहचान नरेश के रूप में हुई. आसपास के सीसीटीवी जांच में भी वह तड़के घर से निकलता दिखा. जब उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया तो पता चला कि मोबाइल स्विच ऑफ है.



द्वारका में छुपे होने की मिली थी जानकारी

जानकारी इकट्ठा होने पर एक टीम को नरेश के घर भेजा गया. पूछताछ में उसके द्वारका में छुपे होने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर आज गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने किसी से परिचित से मिलने जा रहा था.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के पालम थाना इलाके में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल के 'हत्यारे' प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे आज उस समय गिरफ्तार किया जब वह द्वारका में अपने वकील से मिलने जा रहा था. आरोपी 27 वर्षीय अलवर निवासी नरेश भी बीएसएफ में कांस्टेबल है. उसे शक था कि महिला कांस्टेबल प्रीति बेनीवाल का किसी और से भी दोस्ती है. इसी बात को लेकर मंगलवार रात हुए झगड़े के दौरान उसने गला घोंट उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी कांस्टेबल भी पहले से शादीशुदा है.

महिला कांस्टेबल हत्या मामला



जांच में मोबाइल फोन गायब मिला

आपको बता दें कि बुधवार दोपहर सवा 12 बजे पुलिस को मंगलापुरी के एक मकान मालिक ने सूचना दी थी कि उनके मकान में किराए पर रहने वाली महिला पुलिसकर्मी जो, थर्ड बटालियन में तैनात थी और इन दिनों तिहाड़ जेल में कार्यरत हैं. उनके कमरे का दरवाजा संदिग्ध स्थिति में बाहर से बंद है. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा खोलकर अंदर गई तो उन्हें बिस्तर पर प्रीति मृत मिली. प्राथमिक जांच पता चला कि मौत गला घोटने से हुई है. जांच में उसका मोबाइल फोन गायब मिला.


आरोपी अपने आप को प्रीति का कजन बताता था

लोगों ने बताया कि उसके साथ एक शख्स भी रह रहा था, जो अपने आप को प्रीति का कजन बताता था. जिसकी पहचान नरेश के रूप में हुई. आसपास के सीसीटीवी जांच में भी वह तड़के घर से निकलता दिखा. जब उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया तो पता चला कि मोबाइल स्विच ऑफ है.



द्वारका में छुपे होने की मिली थी जानकारी

जानकारी इकट्ठा होने पर एक टीम को नरेश के घर भेजा गया. पूछताछ में उसके द्वारका में छुपे होने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर आज गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने किसी से परिचित से मिलने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.