नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रमेश नगर के बाली नगर इलाके में स्थित खेत्रपाल अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने प्रदर्शन कर अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार खेत्रपाल हॉस्पिटल में 8 अक्टूबर को अमर ठाकुर ने अपनी पत्नी ममता को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने परिजनों से बिना ऑपरेशन के डिलीवरी कराने की बात कही थी. अमर ठाकुर अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा कर घर खाने का सामान लेने के लिए चला गया. तभी कुछ देर बाद अमर को अस्पताल की ओर से बुलाया गया और डिलीवरी के लिए ऑपरेशन कराने की बात कही गई.
परिजनों का कहना है कि महिला की हालत ठीक थी. उसे केवल डिलीवरी के लिए ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से जब परिजनों ने बात की तो डॉक्टर ने परिजनों को गोल-मोल जवाब दिया, उसके बाद से परिजनों की डॉक्टरों से कोई बात नहीं हो सकी.
परिजनों ने कहा कि पेशेंट को 60 यूनिट खून दिया गया, वहीं 3 ऑपरेशन करने के बावजूद खून नहीं रुका. फिर जब डेड बॉडी मांगी गई, तो हॉस्पिटल ने 2 लाख रुपये का डिमांड कर दिया. वहीं इलाज में एक स्पताह के अंदर 12 लाख रुपये भी ले लिए. परिजनों ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार दोषी डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.