नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक मासूम की हत्या मामले में पुलिस को एक महिला की तलाश है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जितेंद्र और उसकी पत्नी का बेटा दिव्यांश था, लेकिन उसकी पत्नी कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी. वहीं जितेंद्र की एक अन्य महिला से दोस्ती थी और कुछ बात पर उसका जितेंद्र और उसकी पत्नी से मनमुटाव रहता था. फिलहाल इसी को पुलिस हत्या की वजह मान रही है.
वेस्ट जिले के डीपी विचित्र वीर ने बताया कि घटना वाली रात यानी शुक्रवार की रात को बीएल कपूर हॉस्पिटल से इंद्रपुरी थाने में एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें एक बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराने की बात कही गई और यह भी बताया गया बच्चा मृत लाया गया था. उसके गले पर कुछ नाखून के निशान थे और जानकारी के अनुसार उसकी हत्या की आशंका जताई गई. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को समझा. मृतक बच्चे का नाम दिव्यांश बताया गया, जिसकी उम्र 11 साल थी. उसकी मां के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
डीसीपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने तफ्तीश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया. हमने लोकल लोगों से भी पूछताछ शुरू की तो यह बात पता चली कि जितेंद्र और उसकी पत्नी पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं. दिव्यांश अपनी मां के साथ इंद्रपुरी के ई-ब्लॉक में रहता था. पूछताछ के दौरान एक और महिला का जिक्र आया. महिला का इनके घर पर आना-जाना था और बीच-बीच में इनका आपस में मनमुटाव भी रहता था. जांच में यह बात सामने आई की घटना वाले दिन जब जितेंद्र और उसकी पत्नी अपने घर पर नहीं थे, उस वक्त आरोपी महिला उनके घर पर आई थी और कुछ देर रुक कर चली गई. डीसीपी ने कहा इसी आधार पर हम महिला को मुख्य आरोपी मान रहे हैं और इसी आधार पर हम उसकी तलाश कर रहे हैं.
डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पुलिस की कई टीम उसे पकड़ने के लिए लगी हुई है. महिला के संपर्क में जितने भी लोग हैं या उनके जितने भी जानकार हैं, उन सबसे लगातार पूछताछ की जा रही है और एक बार महिला के गिरफ्त में आने के बाद ही हम इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफल हो पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः