ETV Bharat / state

दिल्ली: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की दिव्यांग पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में एक दिव्यांग की हत्या का मामला सामने आया (Wife killed handicapped husband with lover) है, जिसे आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई से आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने पर सारी सच्चाई सामने आ गई.

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:50 AM IST

wife killed husband by strangulation
wife killed husband by strangulation

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट जिले में राजौरी गार्डन क्षेत्र में हाल ही में एक दिव्यांग की आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दिव्यांग ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी. और तो और, हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके दौस्त ने (Wife killed handicapped husband with lover) मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 3 नवंबर को पुलिस को राजौरी गार्डन इलाके में एक दिव्यांग द्वारा सुसाइड करने की कॉल मिली थी.

बताया गया कि राजौरी गार्डन इलाके से सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने दिव्यांग को पंखे से लटका हुआ पाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नहीं मिलने के चलते आत्महत्या की घटना शक के घेरे में आ गई. मृतक बिहार के पूर्णिया का निवासी था और वह अपनी पत्नी के साथ राजौरी गार्डन इलाके में किराए पर रहता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रिपल मर्डर में सभी आरोपी गिरफ्तार, तीन की गिरफ्तारी बिहार से

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दिव्यांग ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया. शुरुआत में तो वह इस बात से इनकार करती रही लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि उसके पति के एक दोस्त राजेश का घर पर आना जाना था जिससे उसकी दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लेकिन एक दिन उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद उसने राजेश को घर आने से मना कर दिया. इसपर उसकी पत्नी ने राजेश के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और इस पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी के वेस्ट जिले में राजौरी गार्डन क्षेत्र में हाल ही में एक दिव्यांग की आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दिव्यांग ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी. और तो और, हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके दौस्त ने (Wife killed handicapped husband with lover) मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 3 नवंबर को पुलिस को राजौरी गार्डन इलाके में एक दिव्यांग द्वारा सुसाइड करने की कॉल मिली थी.

बताया गया कि राजौरी गार्डन इलाके से सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने दिव्यांग को पंखे से लटका हुआ पाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नहीं मिलने के चलते आत्महत्या की घटना शक के घेरे में आ गई. मृतक बिहार के पूर्णिया का निवासी था और वह अपनी पत्नी के साथ राजौरी गार्डन इलाके में किराए पर रहता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रिपल मर्डर में सभी आरोपी गिरफ्तार, तीन की गिरफ्तारी बिहार से

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दिव्यांग ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया. शुरुआत में तो वह इस बात से इनकार करती रही लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि उसके पति के एक दोस्त राजेश का घर पर आना जाना था जिससे उसकी दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लेकिन एक दिन उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद उसने राजेश को घर आने से मना कर दिया. इसपर उसकी पत्नी ने राजेश के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और इस पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.