नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी की कारगुजारी का उदाहरण विकासपुरी इलाके में देखने को मिला. इस इलाके में जहां महीनों से झाड़ू नहीं लगे और कूड़ा नहीं उठाया गया, वहां दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के आने की खबर एमसीडी कर्मियों को लग गई. इसका पता लगते ही एमसीडी वाले सक्रिय हो गए, झाड़ू लगाने लगे और कूड़ा भी उठाने लगा.
नेताओं के आते ही उठने लगा कूड़ा : एमसीडी चुनाव को लेकर हर एक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं. विकासपुरी इलाके में जहां काफी समय से गंदगी पड़ी थी और एमसीडी के कर्मचारी झांकने भी नहीं आते थे, वहां जब आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोल खोल अभियान के दौरान दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के आने की खबर मिली. यह जानकारी मिलते ही एमसीडी कर्मचारी वहां पहुंचे और महीनों से पड़े कूड़े और गंदगी को हटाना शुरू कर दिया. वे झाड़ू लगाते हुए और कूड़ा उठाते भी नजर आए. निश्चित तौर पर ये चीजें दर्शाती हैं कि एमसीडी पर जो अक्सर लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं, वह गलत नहीं है. ऐसा इसलिए कि सड़क किनारे की हालात देखी जा सकती है और देखकर यह साफ पता चलता है कि यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है और झाड़ू लगने की तो बात कहीं से सही नजर ही नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें :- बीजेपी ने किया दिल्ली के आप नेता मुकेश गोयल का स्टिंग जारी, केजरीवाल के कहने पर उगाही करने का आरोप
एमसीडी कर्मियों ने कहा-यहां अक्सर होगी है सफाई : जब शुक्रवार को बीजेपी के बड़े नेताओं का यहां आना हुआ तो उससे पहले झाड़ू लगना शुरू हो गया और सफाई भी हुई और कूड़े भी उठाए जा रहे हैं. हालांकि एमसीडी के सफाई कर्मियों से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां अक्सर सफाई होती है, लेकिन यहां के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. अब चुनाव सिर पर है और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से साफ-सफाई को बड़ा मुद्दा बनाया गया है. देखना यह होगा कि चुनाव में लोग इस मुद्दे को कितनी अहमियत देते हैं.
ये भी पढ़ें :- केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप