नई दिल्ली: आज सभी जोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस को त्योहार के रूप में मना रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में कुछ लड़कियां तिरंगे के तीनों रंग की ड्रेस पहने देशभक्ति के गाने गाती झूमती नजर आई.
उनका जोश और उत्साह आजादी के जश्न को लेकर है और हो भी क्यों ना. आजादी से बड़ा कोई त्योहार भी तो नहीं है. देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी ने जश्न के तरीकों में बदलाव ला दिया है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार रंग फीका पड़ गया.
वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी के एक बस स्टॉप पर तीन युवतियां जोकि तिरंगे के तीनों रंग के कपड़ों में देशभक्ति गीत गाकर खुदकी सेल्फी वीडियो बनाती हुई दिखीं. वो भी बेजीझक, देशभक्ति गीत ये दुनिया एक दुल्हन दुल्हन के माथे की बिंदिया, I LOVE MY INDIA , यहां की बोली में रंगोली साथ रंग धानी पगड़ी पहने, अम्बर नदी सुनहरी हरा समुंदर है ये रंगीला देश रंगीला, रंगीला देश मेरा रंगीला, ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का, इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना समेत कई गाने गाती नजर आई.
कई देशभक्ति गीत गाकर वीडियो बनाती दिख रही हैं और जमकर मौज मस्ती करती भी दिख रही हैं. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए तीनों युवतियों ने मुंह पर मास्क भी लगाए हुए थे. उनका कहना था कि आजादी के जश्न के साथ-साथ इस महामारी का भी ख्याल रखना है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर हम लोग वीडियो बना रहे हैं क्योंकि हमारा देश आजाद हुआ था और उसका जश्न तो हम मनाएंगे .