ETV Bharat / state

बिंदापुर पुलिस: पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर - bindapur police arrested Liquor smugglers

पश्चिमी दिल्ली में बिंदापुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 1484 क्वार्टर बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक इस शराब तस्कर पर पहले से ही शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज है.

Bindapur police
बिंदापुर पुलिस
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 1484 क्वार्टर बरामद किए हैं. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान 28 साल के विनोद कुमार मदन के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है.

शराब तस्कर अरेस्ट

पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

डीसीपी के मुताबिक बिंदापुर के डिवीजन-2 में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल सुनील ने मटियाला रोड के पास एक सफेद कार को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा. पुलिस ने जैसे ही ड्राइवर को कार रोकने के लिए इशारा किया तो वो भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.

उसी दौरान ईआईबी के कॉन्स्टेबल भगवान कुमार भी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने कॉन्स्टेबल सुनील को बताया कि उन्हें इस शराब तस्करी के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली. तो उसके अंदर से अवैध शराब की 30 पेटियां बरामद हुई.



व्हिस्की और देसी शराब हुई बरामद

कॉन्स्टेबल सुनील ने तुरंत ड्यूटी ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह को फोन कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ड्यूटी ऑफिसर ने इन पेटियों की जांच की. जिसमें से 384 क्वार्टर व्हिस्की और 1100 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए. जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.


पहले से दर्ज है तीन मामले

बिंदापुर पुलिस के मुताबिक इस शराब तस्कर पर पहले से ही शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए इस तस्कर से अभी भी पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 1484 क्वार्टर बरामद किए हैं. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान 28 साल के विनोद कुमार मदन के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है.

शराब तस्कर अरेस्ट

पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

डीसीपी के मुताबिक बिंदापुर के डिवीजन-2 में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल सुनील ने मटियाला रोड के पास एक सफेद कार को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा. पुलिस ने जैसे ही ड्राइवर को कार रोकने के लिए इशारा किया तो वो भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.

उसी दौरान ईआईबी के कॉन्स्टेबल भगवान कुमार भी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने कॉन्स्टेबल सुनील को बताया कि उन्हें इस शराब तस्करी के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली. तो उसके अंदर से अवैध शराब की 30 पेटियां बरामद हुई.



व्हिस्की और देसी शराब हुई बरामद

कॉन्स्टेबल सुनील ने तुरंत ड्यूटी ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह को फोन कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ड्यूटी ऑफिसर ने इन पेटियों की जांच की. जिसमें से 384 क्वार्टर व्हिस्की और 1100 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए. जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.


पहले से दर्ज है तीन मामले

बिंदापुर पुलिस के मुताबिक इस शराब तस्कर पर पहले से ही शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए इस तस्कर से अभी भी पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.