ETV Bharat / state

मायापुरी: '35 साल से होता है जलभराव, MP-MLA कोई नहीं सुनता' - बीजेपी

एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट वेस्ट दिल्ली के मायापुरी में है. कबाड़ मार्किट के अलावा यहां दूसरी भी कई नामी कंपनियां मौजूद हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों की स्थिति बहुत ख़राब है. सड़कों को देखकर ऐसा लगता है मानो कबाड़ मार्किट की तरह सड़कें भी कबाड़ हो गई हो.

waterlogging since 35 years in mayapuri of west delhi
मायापुरी: '35 साल से होता है जलभराव
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: मायापुरी एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट में से एक है. इसके साथ-साथ यहां बड़ी कंपनियां भी हैं. यहां के लोग टैक्स भी अदा करते हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों के हालात बद से बदतर हैं. जिसके कारण हर रोज लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.

35 सालों से होता है जलभराव
एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट वेस्ट दिल्ली के मायापुरी में है. कबाड़ मार्किट के अलावा यहां दूसरी भी कई नामी कंपनियां मौजूद हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों की स्थिति बहुत ख़राब है. सड़कों को देखकर ऐसा लगता है मानो कबाड़ मार्किट की तरह सड़कें भी कबाड़ हो गई हो.
water logging at the road
सड़क पर होता है जलभराव

सड़कें पूरी तरह से टूटी हैं. सीवर लाइन ब्लॉक है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है. जगह-जगह जलभराव होता है. जलभराव को आजकल से नहीं हो रहा, बल्कि पीछले 35 सालों से यही हाल है.

waterlogging since 35 years in mayapuri of west delhi
कई साल से ऐसी ही है सड़क की स्थिति
यहां के लोग बताते हैं कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की. इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. कई बार जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐशे में इन परेशान लोगों की मदद कौन करे.

नई दिल्ली: मायापुरी एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट में से एक है. इसके साथ-साथ यहां बड़ी कंपनियां भी हैं. यहां के लोग टैक्स भी अदा करते हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों के हालात बद से बदतर हैं. जिसके कारण हर रोज लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.

35 सालों से होता है जलभराव
एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट वेस्ट दिल्ली के मायापुरी में है. कबाड़ मार्किट के अलावा यहां दूसरी भी कई नामी कंपनियां मौजूद हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों की स्थिति बहुत ख़राब है. सड़कों को देखकर ऐसा लगता है मानो कबाड़ मार्किट की तरह सड़कें भी कबाड़ हो गई हो.
water logging at the road
सड़क पर होता है जलभराव

सड़कें पूरी तरह से टूटी हैं. सीवर लाइन ब्लॉक है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है. जगह-जगह जलभराव होता है. जलभराव को आजकल से नहीं हो रहा, बल्कि पीछले 35 सालों से यही हाल है.

waterlogging since 35 years in mayapuri of west delhi
कई साल से ऐसी ही है सड़क की स्थिति
यहां के लोग बताते हैं कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की. इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. कई बार जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐशे में इन परेशान लोगों की मदद कौन करे.
Last Updated : Aug 24, 2020, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.