नई दिल्ली: मायापुरी एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट में से एक है. इसके साथ-साथ यहां बड़ी कंपनियां भी हैं. यहां के लोग टैक्स भी अदा करते हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों के हालात बद से बदतर हैं. जिसके कारण हर रोज लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.
35 सालों से होता है जलभराव एशिया की सबसे बड़ी कबाड़ मार्किट वेस्ट दिल्ली के मायापुरी में है. कबाड़ मार्किट के अलावा यहां दूसरी भी कई नामी कंपनियां मौजूद हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कों की स्थिति बहुत ख़राब है. सड़कों को देखकर ऐसा लगता है मानो कबाड़ मार्किट की तरह सड़कें भी कबाड़ हो गई हो.सड़कें पूरी तरह से टूटी हैं. सीवर लाइन ब्लॉक है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है. जगह-जगह जलभराव होता है. जलभराव को आजकल से नहीं हो रहा, बल्कि पीछले 35 सालों से यही हाल है.
कई साल से ऐसी ही है सड़क की स्थिति यहां के लोग बताते हैं कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की. इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. कई बार जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐशे में इन परेशान लोगों की मदद कौन करे.