ETV Bharat / state

बारिशें गुजर गईं, गली से पानी अब भी निकला नहीं - सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी

दिल्ली में बारिश खत्म हो गई, लेकिन मटियाला विधानसभा के सहयोग विहार इलाके की गलियों में अब भी पानी भरा हुआ है. लेकिन शासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और वह जन प्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.

Water filled in the streets of Sahyog Colony
सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में बारिश थमे 3 दिन हो गए हैं. बावजूद इसके मटियाला विधानसभा के सहयोग विहार इलाके की गलियों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है.

सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी


सहयोग कॉलोनी की कोई भी ऐसी गली नहीं है, जिसमें पानी न भरा हो. स्थानीय लोगों की मानें तो 3 दिन पहले हुई बारिश के बाद यहां की हालत ज्यादा खराब हो गई. लोगों का यह कहना है कि यहां बिना बारिश के भी गलियों में गंदा और बदबूदार पानी हमेशा भरा रहता है. जिसे निकालने के लिए कभी-कभार पंप चलाया जाता है लेकिन अभी तो पिछले 4 दिन से जो हालात हैं, उसमें यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

Water filled in the streets of Sahyog Colony
सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी

सीएम केजरीवाल से मिले बजरंग पुनिया, मेंटर बनने पर बोले- आगे स्पोर्ट्स का कुछ होगा तो देखूंगा

लोगों का आरोप है इलाके के आप विधायक और आप पार्षद कॉलोनी के लोगों की बदहाली को देखने तक नहीं आते. पिछले चुनाव के वक्त हाथ जोड़कर वोट मांगते जरूर देखे थे, लेकिन अब सहयोग विहार के लोगों की परेशानी उन्हें नजर नहीं आती. लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हुये कहते हैं कि अब अगर कॉलोनी में कोई जनप्रतिनिधि दिख गया तो उन्हें कॉलोनी के लोग सबक सिखाएंगे क्योंकि कॉलोनी के लोग सीवर और नालियों के भरे होने के कारण गलियों में पानी भरने की समस्या पिछले दो ढाई साल से झेल रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी इस समस्या को देखने तक नहीं आता.

घरों में घुसे पानी में जम गई काई, 15 दिन बाद भी नहीं हुई जल निकासी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के आप विधायक के दफ्तर जाते भी हैं तो यही जवाब आता कि विधायक जी गुजरात में हैं. लोगों का सवाल है कि क्या गुजरात के लोगों ने उन्हें जीताकर विधायक या पार्षद बनाया था? लोगों का कहना है उन्होंने सांसद तक से भी यह समस्या बताई है लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला.

नई दिल्ली : राजधानी में बारिश थमे 3 दिन हो गए हैं. बावजूद इसके मटियाला विधानसभा के सहयोग विहार इलाके की गलियों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है.

सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी


सहयोग कॉलोनी की कोई भी ऐसी गली नहीं है, जिसमें पानी न भरा हो. स्थानीय लोगों की मानें तो 3 दिन पहले हुई बारिश के बाद यहां की हालत ज्यादा खराब हो गई. लोगों का यह कहना है कि यहां बिना बारिश के भी गलियों में गंदा और बदबूदार पानी हमेशा भरा रहता है. जिसे निकालने के लिए कभी-कभार पंप चलाया जाता है लेकिन अभी तो पिछले 4 दिन से जो हालात हैं, उसमें यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.

Water filled in the streets of Sahyog Colony
सहयोग कॉलोनी की गलियों में भरा पानी

सीएम केजरीवाल से मिले बजरंग पुनिया, मेंटर बनने पर बोले- आगे स्पोर्ट्स का कुछ होगा तो देखूंगा

लोगों का आरोप है इलाके के आप विधायक और आप पार्षद कॉलोनी के लोगों की बदहाली को देखने तक नहीं आते. पिछले चुनाव के वक्त हाथ जोड़कर वोट मांगते जरूर देखे थे, लेकिन अब सहयोग विहार के लोगों की परेशानी उन्हें नजर नहीं आती. लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हुये कहते हैं कि अब अगर कॉलोनी में कोई जनप्रतिनिधि दिख गया तो उन्हें कॉलोनी के लोग सबक सिखाएंगे क्योंकि कॉलोनी के लोग सीवर और नालियों के भरे होने के कारण गलियों में पानी भरने की समस्या पिछले दो ढाई साल से झेल रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी इस समस्या को देखने तक नहीं आता.

घरों में घुसे पानी में जम गई काई, 15 दिन बाद भी नहीं हुई जल निकासी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के आप विधायक के दफ्तर जाते भी हैं तो यही जवाब आता कि विधायक जी गुजरात में हैं. लोगों का सवाल है कि क्या गुजरात के लोगों ने उन्हें जीताकर विधायक या पार्षद बनाया था? लोगों का कहना है उन्होंने सांसद तक से भी यह समस्या बताई है लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.