नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के चंदर विहार इलाके में दिल्ली सरकार के स्कूल के सामने और सरकार में काम करने वाले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कर्मचारी के क्वार्टर के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आए दिन लोगों को समस्याएं होती हैं. इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती.
दिल्ली सरकार के वादों की असलियत
यह तस्वीर है आउटर दिल्ली के चंदर विहार राजकीय विद्यालय के मेन गेट के सामने की है. यहां पर आए दिन जलभराव की स्थिति बनी रहती है. वहीं अब बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर होती दिखाई दे रही है.
इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. लोगों को इस जलभराव जैसी स्थिति में से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. जहां एक तरफ दिल्ली सरकार बड़े-बड़े वादे करती नजर आ रही है कि हमने अपने दिल्ली को लंदन जैसा बना दिया है लेकिन दिल्ली की वास्तविकता और सच्चाई क्या है, यह तो इन तस्वीरों में साफ बयां होता है.
वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए स्कूल प्रशासन ने और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने इस बाबत विभाग के प्रशासन को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई.