ETV Bharat / state

विकासपुरी: बारिश के बाद टूटी सड़कों में जलभराव, रोज हो रहे हैं हादसे - etv bharat

दिल्ली के विकासपुरी इलाकी की एक रोड जर्जर हाल में पड़ी है. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. खराब रोड की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान है.

Waterlogging in broken roads after rain in vikaspuri area delhi
बारिश के बाद टूटी सड़कों में जलभराव
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लर्ड विभाग की रोड बदहाली के कगार पर है. मामूली बारिश की वजह से इस बदहाल रोड पर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ये रोड हादसों को न्योता दे रही है.

बारिश के बाद टूटी सड़कों में जलभराव

हादसों को न्योता दे रही है रोड

राहगीरों के मुताबिक नाले पर फ्लर्ड विभाग की रोड जर्जर और बदहाली की हालत में है. पूरी रोड टूट चुकी है और इसकी मरम्मत ना होने के कारण जरा सी बारिश के चलते यह रोड जलमग्न हो गई. यह रोड एक तरफ बड़े हादसों को न्योता दे रही है तो वहीं कई बाइक सवार लगभग 24 घंटों के अंदर इस रूट पर गिर चुके हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह रोड पिछले कई सालों से नहीं बनाई गई. मरम्मत के नाम पर इसके गड्ढों को मिट्टी व मलवो से जरूर भर दिया गया था. शुक्रवार को हुई मामुली बारिश की वजह से यह रोड जलमग्न हो गई और चारों तरफ पानी और कीचड़ भर गया. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लर्ड विभाग की रोड बदहाली के कगार पर है. मामूली बारिश की वजह से इस बदहाल रोड पर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ये रोड हादसों को न्योता दे रही है.

बारिश के बाद टूटी सड़कों में जलभराव

हादसों को न्योता दे रही है रोड

राहगीरों के मुताबिक नाले पर फ्लर्ड विभाग की रोड जर्जर और बदहाली की हालत में है. पूरी रोड टूट चुकी है और इसकी मरम्मत ना होने के कारण जरा सी बारिश के चलते यह रोड जलमग्न हो गई. यह रोड एक तरफ बड़े हादसों को न्योता दे रही है तो वहीं कई बाइक सवार लगभग 24 घंटों के अंदर इस रूट पर गिर चुके हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह रोड पिछले कई सालों से नहीं बनाई गई. मरम्मत के नाम पर इसके गड्ढों को मिट्टी व मलवो से जरूर भर दिया गया था. शुक्रवार को हुई मामुली बारिश की वजह से यह रोड जलमग्न हो गई और चारों तरफ पानी और कीचड़ भर गया. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.