नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या (Drinking water problem) हो रही है. बिंदापुर (Bindapur) pocket-4 इलाके में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है पिछले दो दशक से पानी के लिए लोग परेशान हैं, लेकिन ना ही विधायक और ना ही सरकार इस समस्या का समाधान करती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहें लाख दावा करें कि उन्होंने हर एक इलाके में लोगों के घरों तक पीने (water) का पानी पहुंचा दिया है, लेकिन उनके इस दावे की हकीकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिंदापुर (Bindapur) इलाके के pocket-4 कॉलोनी में पिछले दो दशक से लोगों को घरों में नल से पानी (water) नहीं मिल रहा. जबकि पानी की लाइन यहां के लोगों के अनुसार कई साल पहले डल गई थी, लेकिन इस लाइन में पानी अब तक नहीं आया.
लोगों का कहना है कि आप विधायक को भी कई साल हो गए, चुनाव के दौरान जब भी आते तो लोगों को पानी का भरोसा दिला कर जाते, लेकिन चुनाव खत्म तो पानी (water) की आस भी खत्म, अब तो हालत यह हो गई है कि बस आश्वासन पर आश्वासन मिलता है. घरों में पानी नहीं आता है.
ये भी पढ़ें-यमुना नदी में कचरा और अनट्रीटेड पानी रोकें यूपी के मुख्य सचिव: एनजीटी
लोगों को मजबूरी में टैंकर मंगाना पड़ता है और हालात यह हो गए हैं कि पूरी गली में पानी (water) की टंकी, डब्बे-बाल्टी रखे हुए हैं. लोगों की नाराजगी इलाके के विधायक से है. लोगों का कहना है चुनाव के वक्त हाथ जोड़े नेता जी आए थे और उन्होंने भरोसा दिलाया था लोगों के घरों तक पानी आएगा. लेकिन इतना वक्त बीतने के बावजूद घर में पानी (water) नहीं आया और पानी के लिए लोगों को टैंकर के अलावा इधर-उधर भटकना पड़ता है. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Devli Assembly: पाइपलाइन फटने से सड़क पर बह रहा पानी, DJB की उदासीनता से जनता प्यासी
यहां के लोगों की परेशानी देखकर लगता है कि जिस तरह से उन्हें पिछले दो चुनावों में भरोसा दिलाया था, उस भरोसे को पूरा नहीं कर पाने के बाद इनकी नाराजगी कहीं आने वाले चुनाव में इन नेताओं पर भारी न पड़े. क्योंकि इस भीषण गर्मी में लोगों को टैंकर पर ही निर्भर रहना पड़ता है.
साइकिल रिक्शे पर लेकर आते हैं पानी
लोग आसपास के इलाकों से साइकिल रिक्शे पर पानी लेकर लाते हैं. टैंकर पर कई बार कुछ लोगों को पानी (water) नहीं मिल पाता है. भीड़ होने के कारण झगड़े भी होते हैं. ऐसे में लोगों की नाराजगी आप विधायक और दिल्ली सरकार से है.
ये भी पढ़ें-Delhi Dengue Case: अब तक कुल 29 मामले आये सामने, निगमों का दावा- हम हैं तैयार