ETV Bharat / state

3 रुपये में शुद्ध जल उपलब्ध करा रहा 'भारत जल', लगाया वाटर ATM

भारत जल की ओर से लोगों को महज 3 रुपये में पानी पिलाने के लिए वाटर एटीएम लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस पर पीने के शुद्ध पानी के एटीएम लगाए गए हैं

Water ATMs
वाटर ATM
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत जल की ओर से लोगों को महज 3 रुपये में पानी पिलाने के लिए वाटर एटीएम लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली के गोविंद पूरी मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस पर पीने के शुद्ध पानी के एटीएम लगाए गए हैं. थ्री व्हीलर पर पानी की एटीएम मशीन लगाकर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा रहा है.

3 रुपए में शुद्ध जल एटीएम

स्वच्छ जल पीयो मुहिम

वाटर एटीएम के संचालक ने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के बाकी इलाकों में और इस तरह के पानी का एटीएम लगाने की योजना है. अभी कोरोना काल चल रहा है तो लोगों के लिए यहां नींबू पानी और मैंगो जूस भी दिया जा रहा है. कीमत की बात करें, तो एक ग्लास पानी तीन रूपये में और एक लीटर पानी दस रूपये में उपलब्ध है. वहीं निम्बू पानी और मैंगो जूस की कीमत दस रूपये है.

एटीएम मशीन लगाकर लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी कम दामों पर दिया जा रहा है. जो लोग महंगी पानी की बॉटल नहीं खरीद पाते हैं. उन्हें ये पानी की एटीएम मशीन बहुत पसंद आ रही है. दिल्ली में कुल 25 जगह लोगों को शुद्ध जल पिलाया जा रहा है.

अभी ये पानी के एटीएम गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस के इलाके में लगाए गए हैं. भारत जल पानी के एटीएम के संचालक राजेश यादव का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को कम कीमत में शुद्ध और स्वच्छ जल मिले. लोग भी इस एटीएम से पानी पीकर काफी खुश नजर आए.

नई दिल्ली: भारत जल की ओर से लोगों को महज 3 रुपये में पानी पिलाने के लिए वाटर एटीएम लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली के गोविंद पूरी मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस पर पीने के शुद्ध पानी के एटीएम लगाए गए हैं. थ्री व्हीलर पर पानी की एटीएम मशीन लगाकर लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा रहा है.

3 रुपए में शुद्ध जल एटीएम

स्वच्छ जल पीयो मुहिम

वाटर एटीएम के संचालक ने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के बाकी इलाकों में और इस तरह के पानी का एटीएम लगाने की योजना है. अभी कोरोना काल चल रहा है तो लोगों के लिए यहां नींबू पानी और मैंगो जूस भी दिया जा रहा है. कीमत की बात करें, तो एक ग्लास पानी तीन रूपये में और एक लीटर पानी दस रूपये में उपलब्ध है. वहीं निम्बू पानी और मैंगो जूस की कीमत दस रूपये है.

एटीएम मशीन लगाकर लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी कम दामों पर दिया जा रहा है. जो लोग महंगी पानी की बॉटल नहीं खरीद पाते हैं. उन्हें ये पानी की एटीएम मशीन बहुत पसंद आ रही है. दिल्ली में कुल 25 जगह लोगों को शुद्ध जल पिलाया जा रहा है.

अभी ये पानी के एटीएम गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेहरू प्लेस के इलाके में लगाए गए हैं. भारत जल पानी के एटीएम के संचालक राजेश यादव का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को कम कीमत में शुद्ध और स्वच्छ जल मिले. लोग भी इस एटीएम से पानी पीकर काफी खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.