नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने के बाद अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की तैयारी भी तेज हो रही है, लेकिन अब भी सड़कों पर निकलने वालों को मनाही है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं, जबकि दिल्ली पुलिस लगातार उनका चालान करने में जुटी है.
कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन अब भी खतरा बरकरार है और इसी खतरे के कारण सोमवार से बाजार और मॉल को ऑड ईवन की तर्ज पर खोला जा रहा है, वो भी कोविड गाइडलाइन्स के साथ, लेकिन फिर भी लोगों की वहीं गलती अब भी देखने को मिल रही है.
पढ़ें-दिल्ली हिंसा : अदालत ने दंगे और हत्या मामले में तीन आरोपियों को जमानत दी