नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में भले ही कम हो गई हो, लेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. बावजूद इसके वेस्ट दिल्ली के कुछ मार्केट इलाकों में लोग पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो, छोड़िए मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
नियमों का खुलेआम उल्लंघन
बता दें कि यहां पर इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. इस वजह से आसपास के दुकानदार बेहद डरे हुए हैं और उनका कहना है. इस तरह के हालात खतरनाक हो सकते हैं. क्योंकि इस तरह से लापरवाही होती रही तो, कोरोना एक से दूसरे-दूसरे से तीसरे और तीसरे से चौथे तक पहुंचता जाएगा, जो बहुत बड़ा खतरा है.
दरअसल वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह बाजार लगते हैं और यह बाजार सड़क किनारे दुकानों के आगे लगते हैं और काफी भीड़ भी होती है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग तो बिल्कुल ही नहीं हो पाता और लोगों की लापरवाही इतनी कि अधिकतर लोग मास्क का तो, बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते है. जो आने वाले समय में कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर बड़ा खतरा हो सकते हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कई बार वह पुलिस से भी शिकायत करते हैं. बावजूद इसके सुनवाई नहीं होती है.