नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 कार्टून अवैध शराब की बरामद की गई है.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर का नाम मंगल है. जो जेजे कॉलोनी शिव विहार का रहने वाला है. इसके पास से बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थी.
डीसीपी दीपक पुरोहित के आदेश पर इलाके में लगातार पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है. इसी दौरान एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ महेंद्र दहिया, हेड कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल सत्येंद्र की टीम केरला पब्लिक स्कूल के पास पेट्रोलिंग पर थी.
भागने की फिराक में था बदमाश
उसी दौरान ये युवक संदिग्ध हालत में प्लास्टिक के बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही वो वहां से भागने लगा. लेकिन पुलिस टीम ने जब उसका पीछा करके पकड़ा और प्लास्टिक बैग की तलाशी ली, तो उसमें से शराब के 6 कार्टन बरामद किए गए.
बदमाश के खिलाफ विकासपुरी थाना में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. शराब को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश पहले भी एक्साइज के मामले में शामिल रहा है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.