नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के रोहिणी वार्ड के 52 अध्यक्ष एवं आर.डब्ल्यू.ए. के महामंत्री राजकुमार शर्मा शनिवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल (AAP leader Rajkumar Sharma joins BJP) हो गए. राजकुमार शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता की उपस्थिति बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मंच पर प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं यासिर जिलानी भी उपस्थित थे.
विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के करतूतों के प्रतिदिन एक नया वीडियो सामने आ रहा है, इसलिए आप कार्यकर्ता अब खूद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि अरविंद केजरीवाल की जिस ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बात पर भरोसा करके हमने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था, दरअसल अब आम आदमी पार्टी में नैतिकता की कोई बात नहीं रही. उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि आम आदमी पार्टी में इस वक्त भगदड़ मची हुई है और अगर भाजपा कैंप लगा दे तो आज आम आदमी पार्टी के आधे से अधिक संगठन भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम के काम का विज्ञापन के जरिए श्रेय लूटा केजरीवाल ने : गौतम गंभीर
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज रोहिणी ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अंदर भगदड़ मची हुई है. आज संगठन के रूप में भाजपा को लगातार मजबूती मिल रही है और आगामी निगम चुनाव में चार दिसंबर को दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए भाजपा को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि आज जिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की पहचान के लिए दिन-रात मेहनत किया, केजरीवाल ने उन्हें भी ठगने का काम किया है इसलिए केजरीवाल इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने हर सगे को ठगा है.